Hina Khan Health Update :  हिना खान टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. हिना को उनके निभाए अक्षरा के किरदार की वजह से घर-घर में जाना जाता है. हिना खान इस शो के बाद से काफी ज्यादा पॉपुलर हो गईं. हिना बिजी एक्टर में से भी एक हैं. वो अक्सर किसी ना किसी प्रोजेक्ट का शूट करती रहती हैं. इस बार हिना ने अपने शूट में इतनी मेहनत कर दी है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है. 

हिना खान की बिगड़ी तबीयतहिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना हेल्थ अपेडट देते हुए बताया है कि 16 घंटे लगातार काम करने की वजह से उनकी हालत खराब हो गई है. हिना ने एक तस्वीर शेयर कर रिवील किया है कि काम के बीच में उन्हें खाने तक का वक्त नहीं मिला है. 

हिना खान स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनका मेकअप हो रहा है और मेकअप के बीच एक्ट्रेस खाना खाती नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ हिना ने लिखा है कि- जब आपको काम के बीच में ऐसा खाना खाने पड़े. एक टाइम पर सुकून से खाना भी नहीं खा सकते. 

16 घंटे लगातार शूट करने की वजह एक्ट्रेस की हालत हुई खराबअगली फोटो में हिना खान फेस पर मास्क लगाए बेड पर लेटी नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें आजकल ऐसे ही सोना पड़ा है. इसकी उनके लिए दुआ कीजिए. अगली फोटो में हिना ने रिवील किया है कि उनकी ये हालत 16 घंटे लगातार शूट करने की वजह से हुई है. 

रमजान में हिना ने किया था तीसरा उमराहबता दें कि हिना खान हाल ही में रमजान में अपना तीसरा उमराह करके आई हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस यात्रा की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं. इन तस्वीरों में हिना खान अबाया और हिजाब पहने नजर आई थीं. 

हिना खान का वर्कफ्रंट वर्क फ्रंट की बात करें तो, हिना खान हाल ही में मुनव्वर फारुकी संग म्यूजिक वीडियो हल्की हल्की से बरसात में नजर आईं. इस गानें को काफी ज्यादा पसंद किया गया. टीवी सीरियल्स के अलावा हिना फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं.  यह भी पढ़ें: Soundarya Jagdish Death: कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर सौंदर्या जगदीश ने की सुसाइड! साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम