Kunwar Amar Singh Struggle: एक्टर कुंवर अमर सिंह इन दिनों टीवी सीरियल 'अनुपमा' में नजर आ रहे हैं. इस शो में अमर सिंह तपिश उर्फ टीटू का किरदार निभा रहे हैं. उनके किरदार को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस बीच एक्टर ने अपने स्ट्रगल डेज को याद किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया था जब वो काम के लिए दर-दर भटक रहे थे.  कुंवर अमर सिंह ने हाल ही में ईटाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है. इस बातचीत में ही एक्टर ने अपने उस बूरे दौर के बारे में बताया है. 


कुंवर अमर ने कहा कि मेरी जर्नी बहुत लंबी रही है और बहुत उतार चढ़ाव भरी रही है. डांस इंडिया डांस के बाद मैंने 6 साल लगातार काम किया था. मैंने 2-3 शो किए, जिसमें मेरा 'दिल दोस्ती डांस' काफी पॉपुलर हुआ था और मैंने अच्छा नाम कमा लिया था. ऐसा कोई नहीं था जिसे इस शो के बारे में पता ना हो. 


2 से ज्यादा बेरोजगार रहे थे कुंवर अमर सिंह
एक्टर ने आगे बताया कि इस शो के बाद उन्होंने नामकरण सीरियल और कई म्यूजिक वीडियोज किए थे. कुंवर अमर ने कहा कि- लेकिन में फिल्मों और ओटीटी की तरफ रुख करना चाहता था. लेकिन ओटीटी इतना फेमस नहीं था बॉलीवुड का रास्ता काफी अलग था. तो ये सब मेरे बहुत मुश्किल था. 






कुवंर अमर ने अपने सबसे बुरे फेज के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि कोविड के पहले और उसके बाद के 2 साल मेरे लिए सबसे मुश्किल रहे हैं. मेरे पास कोई काम नहीं था. पैसे नहीं बचे थे. जो कुछ भी रखा था उसी में जीना था. उस वक्त बहुत सारे लोग मेरे पास आते थे और मुझे बस सलाह दे कर चले जाते थे. 


काम नहीं होने पर लोगों ने दिए ताने
एक्टर ने कहा वो दो साल से ज्यादा का वक्त उनके लिए बहुत मुश्किल था. उनके लिए गुजारा करना भी मुश्किल हो रहा था. कुंवर अमर ने कहा कि- मैंने घर से बाहर जाना बंद कर दिया था. क्योंकि मुंबई एक महंगा शहर जहां रहना आसान नहीं है. मैं एक एक्टर हूं तो वो रुतबा भी बनाए रखना होता है नहीं तो लोग आपको हल्के में लेने लगते हैं. 

कुंवर अमर ने कहा कि बहुत से लोगों ने उन्हें ताने मारे हैं कि अब इसके पास काम नहीं है. अब इसका करियर खत्म हो गया. लेकिन एक्टर अपने आपको भाग्यशाली मानते हैं कि भगवान ने उनका साथ नहीं छोड़ा और उन्हें टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल अनुपमा में काम करने का मौका मिला जो उनके लिए एक बाउंस बेक जैसा है. 

यह भी पढ़ें: 'बिग बॉस 17' के बाद डिप्रेशन और एंग्जाइटी का शिकार हुई थीं Ankita Lokhande, बोलीं- 'मैं रात भर सो नहीं पाती थी'