Himanshi Khurrana On Mental Health: बिग बॉस का 17वां सीजन 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. वहीं हर बार क तरह इस साल भी शो को लेकर गजब का बज बना हुआ है. बिग बॉस लवर्स इस नए सीजन को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसी बीच बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने शो को लेकर कई चौंका देने वाले कुलासा किए हैं. 

हिमांशी खुराना के शॉकिंग खुलासेबिग बॉस 13 में नजर आ चुकीं हिमांशी खुराना ने शो और शो के होस्ट पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं. उन्होंने बताया कि इस शो के बाद वह काफी बुरे दौर से गुजर चुकी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाला है, जहां वह किसी पोडकास्ट में अपने मेंटल हेल्थ के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं.

उन्होंने कहा कि 'बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने के बाद मैं बहुत ज्यादा परेशान रहने लगी थी. मैं मान्सिक रूप से ठीक नहीं थी. मेरे लाइफ में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन मैं फिर भी खुश नहीं थी. अंदर ही अंदर कुछ अधूरा सा लग रहा था.'

बताया- मैंने स्पिरिचुअलिटी की तरफ अपना रुपख कियाएक्ट्रेस आगे कहती हैं कि फिर इस बारे में मैंने अपनी टीम से बात की. साइकोलॉजिस्ट की मदद ली, लेकिन कुछ भी ठीक नहीं हुआ. इसके बाद मैंने स्पिरिचुअलिटी की तरफ अपना रुपख किया. ये करने के बाद मुझे धीरे धीरे अपने सारे सवालों के जवाब मिलने लगें. अब मैं पहले से बेहतर महसूस करती हूं. 

कहा-मुझपर लगाए गए कई आरोपवहीं बिग बॉस के बारें में बात करते हुए हिमांशी ने कहा कि शो के दौरान मुझपर कई सारे आरोप लगाए गए थे. मेरी हर बात को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता था. शो में ऐसा दिखाया जाता था जैसे मैं लोगों के बीच लड़ाईयां करवाती हूं. 

सलमान खान पर लगाया इल्जामवह आगे कहती हैं कि 'जब भी मैंने अपनी बात रखने की कोशिश की तो, हर बार शो के होस्ट मुझे चुप करवा दिया करते थे. मैं तब चुप हो जाती थी क्योंकि मैं उनकी इज्जत करती थी. मेरे मां-बाप ने मुझे हमेशा यही सिखाया है कि जब बड़ें बात कर रहे हैं तो बीच में नहीं बोला करते. मैं उन्हें रिस्पेक्ट दे रही थी लेकिन उन्होंने मुझे हमेशा ही गलत दिखाया.

ये भी पढ़ें: Mission Raniganj Box Office Collection Day 5:  5 दिन में सिर्फ 15 करोड़ कमा पाई 'मिशन रानीगंज', अक्षय कुमार की ये फिल्म भी हुई फ्लॉप!