टीवी अभिनेत्री नीति टेलर हाल ही में गुल खान के मशहूर शो 'इश्कबाज़' में नकुल मेहता के अपोजिट नजर आने की वजह से सुर्खियों में थीं. यह उनका टीवी पर कमबैक माना जा रहा है. दूसरी तरफ विक्की कौशल इन दिनों देश के युवाओं के दिल की धड़कन बन गए हैं. 'संजू', 'राज़ी', और 'उरी' जैसी फिल्मों में अपने बेबाक अभिनय से अभिनेता ने लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है. हाल ही में, द्रष्टि धामी भी एक फैन के तौर अभिनेता से टकरा गई थीं, इस मौके की तस्वीर को द्रष्टि धामी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. अब एक और टीवी अभिनेत्री ने भी हाल ही विक्की कैशल से कुछ इस तरह ही मुलाकात की. जी हां, हम बात कर रहे हैं नीती टेलर की. क्या आपको मालूम है विक्की और नीति में और क्या कनेक्शन है. खबरों की मानें तो विक्की कौशल भी उसी बिल्डिंग में रहा करते थे जिसमें नीती टेलर रहती थीं. एक रस्म की तरह हर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अभिनेता उसी बिल्डिंग में क्रिकेट खेलते थे जहां वह बड़े हुए थे. बता दें विक्की कौशल की फिल्म 'उरी' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म का प्लॉट उरी आतंकी हमले के बाद देश की सेना की तरफ से POK में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी बयान करता है. फिल्म में विक्की इन सर्जिकल स्ट्राइक्स को लीड करते हुए नजर आते हैं. विक्की कौशल के साथ इस फिल्म में टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' में 'भगवान शिव' का किरदार निभाने वाले मोहित रैना भी अहम भूमिका में हैं.