Bigg Boss 11: सपना चौधरी के फैंस को बड़ा झटका, आज होंगी घर से बेघर!
ABP News Bureau | 26 Nov 2017 04:13 PM (IST)
बिग बॉस 11 में लंबे वक्त से टिकी हुई सपना चौधरी आज शो से बाहर हो सकती हैं. उनके फैंस को इस एलिमिनेशन से झटका जरूर लग सकता है.
नई दिल्ली: हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. बिग बॉस 11 में लंबे वक्त से टिकी हुई सपना चौधरी आज शो से बाहर हो सकती हैं. उनके फैंस को इस एलिमिनेशन से झटका जरूर लग सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज वीकेंड का वार में सलमान खान इसका आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं. आपको बता दें कि पिछले कई एपिसोड्स से सपना लगातार नॉमिनेट हो रही हैं, लेकिन उनके फैंस के वोट्स हर बार उन्हें एलिमिनेशन से बचा लेते थे. लेकिन शायद इस बार सपना के लक ने उनका साथ नहीं दिया और उन्हें बिग बॉस हाउस को अलविदा कहना होगा. सपना चौधरी के अलावा इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए शिल्पा शिंदे, हिना खान और प्रियांक शर्मा को भी नॉमिनेट किया गया था. बता दें कि सपना चौधरी डांसिग सेंसेशन के नाम से मशहूर हैं और बिग बॉस के घर में भी अपने डांस के चलते उन्हें काफी सराहा गया है. हालांकि, काम नहीं करने के चलते और ज्यादा सोने की वजह से सपना चौधरी घरवालों के निशाने पर भी रही हैं.