Gulki Joshi On Break From Maddam Sir: सोनी सब पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो ‘मैडम सर’ (Maddam Sir) सबसे पसंदीदा शोज में से एक है. शो की कहानी हसीना मलिक समेत चार पुलिस वालों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने मजेदार कॉमिक टाइमिंग से सभी को हंसाने का काम करते हैं. हालांकि, काफी समय से हसीना मलिक उर्फ गुल्की जोशी (Gulki Joshi) के शो छोड़ने की चर्चा हो रही थी. कहा जा रहा था कि, एक्ट्रेस ने शो को छोड़ दिया है, लेकिन अब एक्ट्रेस ने इस बारे में सच्चाई बताई है. एक्ट्रेस का कहना है कि, वह शो से ब्रेक ले रही हैं, क्योंकि वह आराम करना चाहती हैं.


‘भौकाल’ फेम एक्ट्रेस गुल्की जोशी ने बताया है कि, वह काम करते हुए काफी थक गई थीं, जिसकी वजह से उनके हेल्थ पर काफी असर पड़ रहा था और उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया. हालांकि, उन्होंने शो नहीं छोड़ा है और वह सिर्फ ब्रेक पर हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने अभी एक महीने का ब्रेक लिया है, क्योंकि मेरा सामाजिक जीवन, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा था. जहां तक ​​मेरे ट्रैक की बात है तो हसीना मलिक अंडरग्राउंड हैं. उसके घर से कुछ हथियार मिले हैं और उसे फंसाया जा रहा है. टीम कहानी को अच्छी तरह से मैनेज कर रही है.”






डेली सोप में काम करने वाले सितारों को लंबे शिफ्ट तक काम करना पड़ता है, जिसकी वजह से उनके पास खुद के लिए समय नहीं मिलता है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि अभिनेताओं के लिए ब्रेक लेना और अपनी बैटरी को रिचार्ज करना बहुत जरूरी है. कई बार हमें थकावट के स्तर का एहसास नहीं होता है, लेकिन मेरे लिए मेरा हेल्थ सबसे पहले आता है. मेरे निर्माता सपोर्टिव रहे हैं. वे समझ गए थे कि, मुझे खुद के साथ जुड़ने की जरूरत है, क्योंकि मेरी परफॉर्मेंस भी वहीं से आती है.” गुल्की ने एक महीने के लिए शो से ब्रेक लिया है.


यह भी पढ़ें


Anupamaa से निकाले जाने पर फिर Paras Kalnawat ने मेकर्स को दिया ताना, कहा- ये किसी बुरे सपने से कम नहीं था...


Bharti Singh Video: बेटे गोला को इस नाम से बुलाए जाने पर पति हर्ष पर भड़कीं भारती सिंह, कह दी ये बात