Bharti Singh On Her Son Laksh: ‘लाफ्टर क्वीन’ के नाम से मशहूर भारती सिंह (Bharti Singh) अपने कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसाने में कभी फेल नहीं होती हैं. स्टेज पर अपने दमदार परफॉर्मेंस के अलावा वह सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं. वह अपने चाहने वालों के साथ अपने हर मोमेंट को शेयर करती हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने बेटे लक्ष्य लिंबाचिया (Laksh Limbachiyaa) के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बच्चे से जुड़े हर सवालों का जवाब दिया है.


भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) अपने यूट्यूब चैनल ‘LOL (Life of Limbachiyaa’s)’ में अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करते रहते हैं. कपल ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बच्चों से जुड़े सवालों के जवाब दिए हैं. वीडियो में दोनों ने बताया कि, दिन में बेबी को जहां हर्ष संभालते हैं, तो वहीं रात में भारती संभालती हैं. ऐसे में जिसका टर्न होता है, वहीं डायपर भी चेंज करता है. भारती ने ये भी कहा कि, उनका बेटा अपनी मां का दूध पीने के अलावा टॉप अप मिल्क भी पीता है. साथ ही रात में कभी नहीं जागता.


भारती सिंह ने वीडियो में हर्ष लिंबाचिया पर भी गुस्सा जाहिर किया, क्योंकि वह अपने बेटे को चंपू और गाजर जैसे नामों से बुलाते हैं. भारती ने कहा, “कोई अपने बच्चे को भला चंपू और गाजर जैसे नाम से कौन बुलाता है?” हर्ष ये भी कहते हैं कि, उनकी वजह से भारती पतली हुई हैं, लेकिन कभी भी कॉमेडियन ने पति की तारीफ भी नहीं की है. भारती और हर्ष ये भी बताते हैं कि, जहां उनके बेबी की पहली फ्लाइट गोवा की थी तो वहीं उनकी पहली विदेश यात्रा कनाडा होगी. बेटे लक्ष्य के करियर पर भारती ने कहा कि, वह जो भी बनना चाहता है, बनेगा. कपल उस पर प्रेशर नहीं डालेगा.



यह भी पढ़ें


अनुपमा से निकाले गए Paras Kalnawat का फूटा गुस्सा, बोले- बिना डायलॉग बैकग्राउंड में शो पीस बनकर खड़ा रहूं?


चार साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं Rinku Dhawan, इस सीरियल से होगा कमबैक