Arti Singh Rajiv Adatia Wedding Photo: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक, आए दिन सेलिब्रिटीज की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं. कोई गुपचुप तरीके से तो कोई ग्रैंड तरीके से अपने पार्टनर के साथ शादी के बंधन में बंध रहा है. इस बीच टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं. उनका वीडियो देख फैंस शॉक्ड हैं कि क्या उन्होंने वाकई शादी कर ली है.


राजीव-आरती ने शेयर की वेडिंग फोटो


दरअसल, राजीव अदातिया और आरती सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की है. फोटो में वह और आरती वेडिंग एटायर में नजर आ रहे हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि राजीव और आरती शादी के स्टेज पर कुर्सियों पर बैठे हुए हैं. राजीव दूल्हे के लुक में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने व्हाइट कलरी शेरवानी पहनी है, जिसे उन्होंने रेड साफा के साथ पेयर किया है. उन्होंने गले में वरमाला भी देखी जा सकती है.


दुल्हन लुक में दिखे राजीव-आरती


वहीं, दुल्हन बनीं आरती सिंह भी ब्राइडल लुक में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने ग्रीन कलर का लहंगा पहना है. गोल्ड की ज्वेलरी से अपने लुक को पूरा किया है. फोटो में आरती के गले में भी वरमाला देखी जा सकती है. वह राजीव के कंधे पर सिर रखकर टशन अंदाज में पोज दे रही हैं, जबकि राजीव सीधे-साधे बने हुए हैं. राजीव ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “तनु वेड् मनु 2.0. हाहा आरु वेड्स राजू!! मजाक कर रहा. हमने ग्लैम ऑन कलैंडर के लिए तनु वेड्स मनु के लुक को रिक्रिएट किया है.”






गोविंदा की भांजी आरती सिंह कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं, जबकि राजीव अदातिया को ‘बिग बॉस 15’ में दिखाई दिए थे. वह ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं.


यह भी पढ़ें- GHKKPM: 'गुम है' की पाखी का पागलपन देख ऑडियंस को आ गया गुस्सा, सोशल मीडिया पर सुनाए ऐसे-ऐसे ताने