Gopi Bahu aka Gia Manek: टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया की गोपी बहू को भला कौन भूल सकता है. हर कोई एक्ट्रेस जिया मानेक की मासूमियत देखकर उनका फैन बन जाता है. जिया मानेक को गोपी बहू से खास पहचान मिली है.


गोपी बहू बनकर हर घर में छाईं थी जिया मानेक


इस एक सीरियल से ही जिया को रातो-रात पॉपुलैरिटी मिल गई थीं. लेकिन जिया की एक गलती की वजह से ही उनका करियर खत्म होता चला गया. आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक्ट्रेस के कुछ किस्सों के बारे में...


 






टीवी स्क्रीन पर हमेशा साड़ी पहनकर संस्कारी दिखने वाली जिया ने एक समय में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 18 फरवरी 1986 को गुजरात में जन्मी जिया का करियर काफी छोटा रहा है, गोपी बहू के रोल में जिया ने शानदार काम किया था. शो 'साथ निभाना साथिया' की 'गोपी बहू' आज भी सबके दिलों में बसी हुई हैं. इस शो में जिया का किरदार यानी गोपी बहू काफी भोली और डरी-सहमी सी थी. इस सीरियल में उनका लैपटॉप धोने वाला सीन काफी वायरल हुआ था. इस सीन से सोशल मीडिया पर भी काफी मीम बनने लगे. 


इस एक गलती की वजह से तबाह हुआ एक्ट्रेस का करियर


इस एक्ट्रेस ने एक गलती की वजह से ही अपना करियर तबाह कर लिया. जिया का करियर ग्राफ उन दिनों काफी ऊपर जा रहा था. लेकिन साल 2012 में उन्होंने साथ निभाना साथिया के मेकर्स के खिलाफ जाकर ही दूसरे रियलिटी शो झलक दिखला जा में हिस्सा ले लिया था.  ऐसे में उन्हें रातों रात शो से आउट कर देवोलीना से रिप्लेस कर दिया गया था. जिया मानेक ने पहले तो चैनल से बगावत कर ली, उसके बाद शो के मेकर्स से भी अपने रिश्ते खराब कर लिए. 


 






जिया मानेक ने इसके बाद करियर में काफी स्ट्रगल देखा. एक्ट्रेस बहुत लंबे समय तक बेरोजगार रहीं, हालांकि इसके बाद उन्होंने मनमोहिनी और तेरा मेरा साथ रहे जैसे शोज में काम किया. लेकिन वैसी पॉपुलैरिटी उनको अभी तक नहीं मिल पाई जो कि साथ निभाना साथिया सीरियल से मिली थीं. आज एक्ट्रेस बेहद सिंपल लाइफ जी रही हैं. सोशल मीडिया पर जिया काफी एक्टिव रहती हैं. 


 


यह भी पढ़ें: जब सांवले रंग की वजह से Sumbul Touqeer को मिले ताने, आज फैंस के दिलों पर राज करती हैं एक्ट्रेस