Ayesha First Day Of Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में शो की सई को कौन भूल सकता है. एक्ट्रेस आयशा सिंह ने इस किरदार को इतने अच्छे से निभाया कि उनके फैंस उन्हें सई के नाम से ही पुकारते हैं. एक्ट्रेस को गुम है शो में सई का किरदार तक ऑफर हुआ था जब लॉकडाउन चल रहा था. हाल ही में आयशा ने बताया कि जब वह पहली बार  शो के सेट पर गई थीं तो उनके साथ क्या हुआ था.


जब पहली बार गुम है किसी के प्यार में के सेट पर पहुंची थीं आयशा


आयशा ने हाल ही में बताया कि उनके शूट का पहला दिन कैसा रहा था. टेलीचक्कर के मुकाबिक आयशा ने बताया  कि गुम है शो के सेट पर उनका पहला दिन बड़ा ही खराब गुजरा था. ऐसे में उन्होंने पहले दिन ही सोच लिया था कि अब यहां दोबारा नहीं आना. जी हां, अपने पहले दिन का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए आयशा ने कहा- 'मुझे एक एक चीज अच्छे से याद है मेरे साथ क्या हुआ था. पहले दिन मैं सेट पर पहुंची तो लोग  उस वक्त मुझे घूर घूर कर देख रहे थे, वे मुझे संदेह की नजरों से  देख रहे थे कि मैं सई प्ले कर पाऊंगी या नहीं. उन सबके दिमाग में था कि ये नहीं कर पाएगी. उन्हें लग रहा  था कि सई के रोल के लिए मुझे सही कास्ट नहीं किया गया है. ऐसे में मेरा भी मन नहीं था कि मैं दोबारा सेट पर जाऊं.'






 


दोस्तों ने दिया सपोर्ट


एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब वे अपना फर्स्ट डे शूट पूरा करके आईं तो उनके दोस्त उनसे मिले. वे काफी एक्साइटेड थे और जानना चाहते थे कि आयशा का पहला दिन कैसा रहा. इस पर उन्होंने अपने दोस्तों को भी बताया था कि उनका फर्स्ट डे बड़ा खराब गया. एक्ट्रेस ने कहा था-'उस वक्त मेरे दोस्तों ने मेरा सपोर्ट किया था.'


आयशा ने आगे बताया कि जब अगले दिन वे शूट पर पहुंचीं तो सेट का नजारा ही कुछ और था. उन्होंने बताया कि उनका पहला सीन संजय नार्वेकर के साथ था. उनके साथ वे शॉट अच्छा गया. उसके बाद से आयशा के प्रति सबका नजरिया बदल गया.


ये भी पढ़ें : Bade Achhe Lagte Hain 3 Upcoming Twist: ओह! तो ऐसे बनेगी राम और प्रिया की बात! इन दो शख्सियतों की वजह से आने वाला है कहानी में ट्विस्ट