Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Update: शो 'गुम है किसी के प्यार में' में सई और विराट एक होने वाले हैं. फैंस के लिए ये खबर एक्साइटमेंट भरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद शो में कुछ ऐसा होगा जो कि दिल तोड़ देने वाला होगा. मेकर्स ने इस शो को 20 साल आगे खींचने के लिए तगड़ा प्लॉट तैयार किया है. 


सत्या ने जीता फैंस का दिल! कराया सई-विराट का मिलन 


आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सत्या विराट को फोन करेगा और उसे कहेगा कि उसे माफ करदे, जब विराट सत्या की तबीयत का पता करने आया था उस वक्त सत्या चिढ़ा हुआ था. ऐसे में सत्या को एहसास हुआ कि उसने विराट को रूखे मुंह से वहां से चले जाने के लिए कह दिया था, जो कि गलत था. सत्या ने विराट से इस बात के लिए माफी मांगी है.


अब शो में ये भी दिखाया जाएगा जब सत्या विराट से कहेगा कि वह और सई एक हो जाएं, क्योंकि सई उससे बहुत प्यार करती है. विराट ये सुन हैरान रह जाएगा. इसके बाद वह कहेगा कि वो तो पता है लेकिन सई फिर भी नहीं आएगी, क्योंकि उसे आना होता तो वो आ जाती. तभी पीछे से विराट को आवाज आएगी, विराट जब  पलटकर देखेगा तो वह अपने पीछे सई को पाएगा. सई के साथ सत्या  भी होगा. सत्या सई को अपने साथ विराट को सौंपने के लिए लाएगा. अब शो में आगे क्या होगा? क्या सई और विराट अभी एक हो जाएंगे?  


गुम है में आस्मां में गुम हो जाएंगे विराट और सई


शो से एक और प्रोमो सामने आया था जिसमें दिखाया गया था कि विराट और सई प्लेन में ट्रैवल कर रहे होते हैं, तभी टर्ब्यूलेंस होता है और एक बड़ा धमाका होता है, वहीं सई और विराट एक दूसरे का कस कर हाथ थाम लेते हैं और एक दूसरे को ही देखते रहते हैं. ऐसे में ये फैंस के लिए शॉकिंग है. ये प्रोमो दर्शकों के मन में एक सवाल छोड़ जाता है कि क्या सई और विराट प्लेन क्रैश में मारे गए? ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है.


ये भी पढ़ें:  Rubina Dilaik Car Accident: रुबीना दिलैक की कार का हुआ एक्सीडेंट, पति अभिनव शुक्ला ने बताया कैसी है एक्ट्रेस की हालत