Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में दिखाया गया था कि उसके ऑटो को टक्कर मारने के बाद सई अजय कांबले के घर जाकर उसे थप्पड़ मार देती है और वो अजय कांबले भी सई के माथे पर राख रगड़ देता है और उसे धमकी देता है. इस धमकी से सई तो नहीं लेकिन विराट बुरी तरह घबरा जाता है और वो रात भर सई के घर के बाहर पहरा देता है और यह बात पाखी को बर्दाश्त नहीं होती है. 


पाखी करेगी हल्ला
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी गुस्से में सई की साड़ी फाड़ देगी. जब विराट नाश्ते की टेबल पर बैठेगा तो पत्रलेखा वहीं पर ही अपना ड्राम शुरू कर देती है और अपने पति को ही छिछोरा कहती है. विराट सबको बताता है कि एक गुंडे ने सई को धमकी दी है जिसकी वजह से उसने घर की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया है. साथ ही वो पाखी को यह भी साफ कर देगा कि वो सवि और उसकी आई की सिक्योरिटी कर रहा है क्योंकि अब वो भी इसी घर का हिस्सा हैं.


एक्सीडेंट से बचेंगे सई-विराट
विराट सवि को ट्रैकर बैंड देगा और उसे स्कूल छोड़ने के बाद सई को अस्पताल ड्रॉप करने जा ही रहा होगा कि उसे ड्राइव करते हुए झपकी आ जाती है और वह ड्राइविंग पर अपना कंट्रोल खो देगा. हालांकि सई के चिल्लाने पर विराट किसी तरह से अपनी गाड़ी को कंट्रोल कर लेगा. ऐसे में दोनों हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचेंगे. विराट बताएगा रात भर उसके घर के बाहर पहरेदारी देने की वजह से ही उसे नींद आ रही थी, जिस पर सई उसे परेशान होने से मना करेगी लेकिन विराट नहीं मानेगा. 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के आने वाले एपिसोड में जल्द ही दिखाया जाएगा कि विराट की जेब में सई का झुमका मिलने पर पत्रलेखा बौखला जाएगी. वह गैलरी में झुमका फ्रेम में टांग देगी और फिर परिवार वालों के सामने विराट को बेइज्जत करेगी.


यह भी पढ़ें- Charu On Rajeev: तलाक की खबरों के बीच राजीव सेन ने किया था चारु असोपा को विश, अब एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट