Rajeev Charu Trolled For Posting Pictures: एक महीने के लंबे विवाद के बाद, राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारु असोपा (Charu Asopa) एक बार फिर साथ नजर आ रहे हैं. जी हां, सोमवार को सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Brother) के भाई राजीव सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चारु और उनकी बेटी जियाना (Ziaana) के साथ तस्वीरें शेयर कीं, क्योंकि उन्होंने चारू का जन्मदिन एक साथ मनाया था. इस नए पोस्ट को देखकर लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया है और उनके इस रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे.

राजीव को लोगों ने किया ट्रोलएक तस्वीर में राजीव और चारू (Rajeev And Charu) अपनी बेटी जियाना के साथ एक रेस्टोरेंट में पोज दे रहे हैं. राजीव द्वारा एक दूसरी तस्वीर भी शेयर की गई थी जिसमें उन्होंने मिरर सेल्फी के लिए चारू के साथ रोमांटिक पोज दिया. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे चारू, आपको हमेशा अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों के साथ ढेर सारा प्यार." जैसे ही यह पोस्ट सामने आया लोगों को हैरानी होने लगी. लोग राजीव के पोस्ट पर कमेंट करके हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कभी तलाक लेते हैं कभी साथ मे होते है. शादी को मजाक बना के रखा है. वहीं एक ने लिखा कि समझ नहीं आता दोनो का क्या चल रहा है... पहले तलाक दिया था अभी साथ दिख रहे हैं.

 

 

जून में होना है तलाकएक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) ने भी इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे की तस्वीरें डाली हैं, जिसमें उन्होंने प्रिंटेड व्हाइट और येलो ड्रेस पहनी है. उन्होंने अपनी पोस्ट को यह कहते हुए कैप्शन दिया, "धन्यवाद, राजीव, एक अद्भुत दिन था, मेरे जन्मदिन को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद." आपको बता दें, पिछले महीने यह खबर आई थी कि राजीव और चारू अलग हो गए हैं और छह महीने के बाद यानी जून में उनका आधिकारिक रूप से तलाक हो जाएगा और उनकी बेटी जियाना चारू के साथ ही रहेगी.