Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Cast Leaving The Show: शो गुम है किसी के प्यार में में 20 साल के गैप की खबर के बाद शो के फैंस तो एक्साइटेड हैं. लेकिन मेन कैरेक्टर्स के शो में न होने से वे खासा दुखी भी हैं. वहीं इस शो के तमाम कलाकार एक के बाद एक कर इस शो को छोड़ कर जा रहे हैं. ऐश्वर्या शर्मा के बाद से तो कई एक्ट्रेस के गुम है छोड़ने की खबरें आ गई हैं.


पत्रलेखा के बाद से एक एक कर जाने लगीं शो की एक्ट्रेस    


पत्रलेखा यानी ऐश्वर्या शर्मा के शो छोड़ने के बाद से गुम है का ट्रैक काफी ढीला पड़ता दिखा है. जिसके चलते टीआरपी की रेस में भी गुम है किसी के प्यार में शो थका हुआ दिख रहा है. पहले पत्रलेखा गई, फिर करिश्मा च्व्हाण ने भी शो से क्विट कर लिया. एक्ट्रेस स्वेहा भावसर गुम है में करिश्मा का किरदार निभाती थीं. इसके बाद अब एक और एक्ट्रेस के इस शो से जाने की खबरें सामने आई हैं.


येशा हरसोरा ने छोड़ा 'गुम है'


20 साल के गैप के बाद से शो में कई बदलाव होंगे जिसके चलते एक्ट्रेस येशा हरसोरा ने शो छोड़ दिया है. गुम है में येशा हरिणी का किरदार निभा रही थीं. बता दें इस शो में काम करने के बाद से येशा की फैन फॉलोइंग में भी इजाफा हुआ है. खबरों के मुताबिक येशा के किरदार को भी 20 साल गैप के मुताबिक ढलना छा जिसमें वे कंफर्टेबल नहीं थीं. ऐसे में उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया. येशा के जाने के बाद से ही मेकर्स ने दूसरा ऑप्शन भी ढूंढ लिया.


ये है येशा का रिप्लेसमेंट


अब शो में लीप आने के बाद हरिणी को भी अलग अवतार में दिखाया जाएगा. इसी के साथ ही मेकर्स ने नई हरिणी को भी ढूढ लिया है. माना जा रहा है कि हरिणी इस शो में नया मोड़ लेकर आएगी.


ये भी पढ़ें: Himanshi Khurana से Neeru Bajwa तक, लुक्स ही नहीं नेटवर्थ में भी बॉलीवुड हसीनाओं को मात देती हैं ये पंजाबी एक्ट्रेसेस