GHKKPM Spoiler Alert: पॉपुलर ड्रामा सीरीज़ 'गुम है किसी के प्यार' में लगातार ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं. सईं और विराट की मौत के बाद शो ने हाल ही में एक जनरेशन का लीप लिया था. अब इस सीरियल में सई और विराट की बेटी सावी बड़ी हो चुकी है. फिलहाल सावी दर्शकों का दिल जीत रही है. चलिए जानते हैं शो के अपकमिंग एपिसोड में क्या ट्विस्ट आने वाला है.
सवि के नाश्ते को देख ईशान होगा गुस्साअपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि ब्रेकफास्ट में सभी के लिए उपमा बनाती है. लेकिन ईशान को सवि का ये नाश्ता पसंद नहीं आएगा. वो इसे लेकर सवि पर काफी गुस्सा उतारेगा. और कहेगा कि ईशा ने ये सब उसे सिखाकर भेजा है क्योंकि ईशा ही बचपन में ईशान को उपमा खिलाया करती थी. वहीं सवि सफाई देगी कि उसे यहां आकर जानकारी मिली है कि ईशा मैम ईशान की मां हैं.
अक्का साहेब सवि से दोस्ती करने के लिए कर रही पूरी कोशिशइधर अक्का साहेब सवि से दोस्ती करने के लिए हर तरकीब आजमा रही है. वह सवि को अकेले रूम में ले जाएगी. इस दौरान सवि बताएगी कि उसे पेरेंट्स का सपना है कि उसका एडमिशन भोसले इंस्टीट्टूयट में हो जाए. इसी दौरान अक्का साहेब खुलासा कर देगी कि आयुष उनके परिवार के क्लोज फ्रेंड का बेटा है.
सवि को कॉलेज से निकालने की धमकी देगा ईशानइसके बाद शो में दिखाया जाएगा कि सवि भोसले निवास में जाने की सोचेगी. हालांकि अक्का साहेब उसे ऐसा करने से रोकने की पूरी कोशिश करती नजर आएगी. लेकिन सवि कहेगी की वह अपने मन की ही करती है. इधर ईशान सवि के जाने पर खुश होता हुआ नजर आएगा. ये देखकर सवि ताना मारेगी कि वो घर से जा रही है कॉलेज से नहीं. इसके बाद सवि कहेगी कि वो न्याय लेकर रहेगी. इसके बाद दिखाया जाएगा कि सवि मीडिया से अपने साथ हुई रैगिंग को लेकर बात करेगी. और फिर ईशान उसे कॉलेज से रस्टिकेट करने की धमकी देगा. ऐसे में सवि पर ईशान की धमकी का क्या असर होगा ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu ने Vijay Deverakonda के साथ किया रोमांटिक डांस, एक्ट्रेस को गोद में उठाकर झूमे एक्टर