Pankhuri Awasthy Gautam Rode Kids Name: पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे 25 जुलाई को जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने थे. फिलहाल कपल अपने ट्विंस के साथ पेरेंटिंग के खूबसूरत पल एंजॉय कर रहे हैं. साथ ही ये कपल लगातार अपने बच्चों से जुड़े हर अपडेट्स भी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. वहीं जन्माष्टमी के मौके पर गौतम और पंखुड़ी ने ना केवल अपने दोनों न्यू बॉर्न बेबीज के यूनिक नेम का खुलासा किया बल्कि नामों का महत्व भी बताया.


पंखुड़ी और गौतम ने अपने ट्विंस बच्चों के नाम का किया खुलासा
7 सितंबर, 2023 को पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने जुड़वां बच्चों के नामकरण समारोह से एक प्यारी वीडियो शेयर की थी. वीडियो में पूरा अवस्थी और रोडे परिवार हारमोनियम की धुन पर जमकर नाचते हुए नजर आया. वहीं गौतम और पंखुड़ी भी अपने बच्चों को गोद में लिए हुए नामकरण सेरेमनी के हर पल अपने परिवार के साथ एंजॉय करते नजर आए. दोनों ने अपनी माओं के साथ पूजा भी की.  बच्चों की नामकरण सेरेमनी में पंखुड़ी ने व्हाइट कलर का सूट पहना था जिस पर जरी वर्क का काम किया गया था. वहीं गौतम ने ब्लैक पैंट के साथ बेसिक स्ट्राइप्ड शर्ट पहनी थी.


इतना ही नहीं, गौतम और पंखुड़ी ने अपने नन्हें बच्चों के नामों का भी खुलासा भी किया. वीडियो मे कपल एक दीवार के सामने खड़ा नजर आया जो पूरी तरह से व्हाइट और पिंक बैलून से सजी थी. गुब्बारों के साथ, दीवार पर एक पीला बोर्ड लगा था जिस पर लिखा था, "नामकरण संस्कार" उसी वीडियो में कपल ने अपने जुड़वा बच्चों के नाम का खुलासा गुब्बारे फोड़कर किया. गौतम और पंखुड़ी ने अपनी बेटी का नाम राध्या रखा है और बेटे का नाम रादित्या रोड़े रखा है.


 






पंखुड़ी-गौतम ने अपनी बेटी के यूनिक नाम का महत्व बताया
गौतम और पंखुड़ी ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अपने बच्चों के नाम का खुलासा करते हुए एक लंबा नोट लिखा. अपने नोट में न्यू पेरेंट्स ने भगवान के प्रति अपनी खुशी और कृतज्ञता व्यक्त की और शेयर किया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'राध्या रोडे' और अपने बेटे का नाम 'रादित्य रोडे' रखा है. अपने बेटी के यूनिक नाम के पीछे के महत्व को बताते हुए  गौतम और पंखुड़ी ने नोट में लिखा, “ राध्या वह जो पूजा के योग्य है. राधा जी का एक प्यारा नाम भी है, जो हिंदू धर्म में प्रेम, कोमलता, करुणा और भक्ति की देवी के रूप में पूजनीय हैं. वह महालक्ष्मी का अवतार हैं और मूलप्रकृति भी हैं. सर्वोच्च देवी, आध्यात्मिक प्रेम और कृष्ण के स्त्री समकक्ष और आंतरिक शक्ति का अवतार. संस्कृत में उनके नाम का अर्थ समृद्धि, सफलता, पूर्णता है. वे कहते हैं.. भगवान कृष्ण दुनिया को मंत्रमुग्ध करते हैं, लेकिन राध्या उन्हें भी मंत्रमुग्ध कर देती है!"


पंखुड़ी-गौतम के बेटे के नाम का ये है अर्थ
इसके अलावा, अपने नोट में गौतम और पंखुड़ी ने अपने बेटे रादित्य के नाम का अर्थ और महत्व बताया. उन्होंने लिखा, "रादित्य का अर्थ है सूर्य.  रा प्राचीन मिस्र के सूर्य देवता हैं. प्राचीन मिस्र के धर्म में सबसे महत्वपूर्ण देवताओं में से एक, रा ने निर्मित दुनिया के सभी हिस्सों पर शासन किया: आकाश, पृथ्वी और पाताल. ऐसा माना जाता है कि उसने मिस्र के पहले फिरौन के रूप में शासन किया था. वह सूर्य, व्यवस्था, राजाओं और आकाश के देवता थे. संस्कृत में रा का अर्थ अग्नि और शक्ति है. आदित्य का तात्पर्य अनंतता का प्रतिनिधित्व करने वाली देवी अदिति की संतान से है. हिंदू कैलेंडर में सूर्य या रवि को रविवारा का आधार माना जाता है."


बता दें कि पंखुड़ी और गौतम 2018 में शादी के बंधन में बंधे और 25 जुलाई, 2023 को उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों का वेलकम किया था.


ये भी पढ़ें -Jawan Review: कंगना रनौत ने 'जवान' की तारीफ में पढ़ दिए कसीदे! Shahrukh Khan को बताया- 'गॉड ऑफ सिनेमा'