Gaurav Khanna Wife Akanksha On TV: टीवी शो ‘अनुपमा’ में अनुज का किरदार निभाकर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) लाखों ऑडियंस के फेवरेट स्टार बन गए हैं, दूसरी ओर उनकी रियल वाइफ आकांक्षा चमोला (Akanksha Chamola) छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए बेकरार हैं. ‘स्वरागिनी’, ‘लड्डू’, ‘गंगा यमुना’ और ‘भाग्यलक्ष्मी’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. कई सालों से वह छोटे पर्दे से दूर हैं. हाल ही में, आकांक्षा चमोला ने टीवी में वापसी न करने की वजह का खुलासा किया है.

आकांक्षा को नहीं मिल रहा टीवी शो

आकांक्षा चमोला का कहना है कि वह टीवी में वापसी तो करना चाहती हैं, लेकिन वह ऑडिशन में पास नहीं हो पा रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अब उनके पति गौरव खन्ना को ही प्रोड्यूसर बनकर शो को प्रोड्यूस करना पड़ेगा ताकि वह उनका कमबैक करा सके. ईटाइम्स संग बातचीत में आकांक्षा ने कहा, “मैं शोज किया करती थी, लेकिन अब मैं शोज करने का इंतजार कर रही हूं. कोई भी चीज मुझे टीवी से दूर नहीं रख रही है. मैं कई सारे ऑडिशंस देती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों का मेरा ऑडिशन पसंद नहीं आ रहा है.”

गौरव खन्ना ने पत्नी को दी उम्मीद

आकांक्षा ने आगे कहा, “मैं फैंस से कहना चाहती हूं कि आप गौरव पर प्यार बरसाते रहिए और अब वह मेरे लिए शो प्रोड्यूस करेगा, क्योंकि मुझे नहीं लग रहा है कोई मुझे अपने शो में लेने वाला है.” आकांक्षा के बाद गौरव ने कहा, “ऐसा कुछ भी नहीं है. मुझे भरोसा है कि वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता है. समय बहुत जरूरी है और मैं ये अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से कह रहा हूं. मैं इस इंडस्ट्री में लंबे समय से हूं और काम करने के कई अवसर मिले, लेकिन अनुपमा के बाद रास्ते बदल गए. इस पर भरोसा नहीं हो रहा है. मुझे शो से बहुत प्यार मिला, मुझे यकीन है कि आपके लिए भी कुछ ऐसा इंतजार कर रहा होगा. भरोसा रखो.”

यह भी पढ़ें- Armaan Malik की पत्नी Payal मलिक का बेटी हुई या बेटा? अब हो गया खुलासा, जानें यहां