Armaan Malik Wife Payal Malik Babies: यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) ने हाल ही में दो बच्चों को जन्म दिया. अभी तक कपल ने अपने बच्चों की झलक फैंस के साथ शेयर नहीं की है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें क्या हुआ है. चलिए जानते हैं कि अरमान मलिक के घर में बेटियों ने जन्म दिया है या बेटों ने.


पायल मलिक को हुई बेटी और बेटा


अरमान मलिक की बहन ने यूट्यूब चैनल पर पायल मलिक की डिलीवरी के समय का व्लॉग शेयर किया है. व्लॉग में देखा जा सकता है कि पायल की डिलीवरी के दौरान उनका पूरा परिवार ओटी के बाहर खुशखबरी आने का इंतजार करता है. बेबीज के होते ही कृतिका मलिक (Kritika Malik) बाहर आकर सभी को गुडन्यूज देती हैं कि बेटा हो गया है. वह पहले तो अनुमान लगाती हैं कि एक बेटा और बेटी हुई है.


खुशी से झूमा पूरा मलिक परिवार


व्लॉग के आखिर में आखिरकार अरमान मलिक की बहन रिवील करती हैं कि पायल को एक बेटा और बेटी हुई है. अरमान मलिक और उनका पूरा परिवार इससे काफी खुश होता है और हॉस्पिटल में हड़कंप मचा देता है. पायल मलिक भी डिलीवरी से पहले उम्मीद जता रही थीं कि उन्हें एक बेटी होगी. सभी चाहते थे कि उन्हें एक बेटी हो जाए. अब आखिरकार उनकी ये मुराद भी पूरा हो गई.



चार-चार बच्चों के पिता बने अरमान


अरमान मलिक अब चार-चार बच्चों के पिता बन चुके हैं. पायल से उन्हें एक बेटा भी है, जिसका नाम चिरायु मलिक है. वहीं कुछ दिन पहले कृतिका मलिक भी एक बेटे की मां बनीं. उनके बेटे का नाम जैद मलिक है. अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां अपने नन्हे-मुन्ने के आने से बहुत खुश हैं. फैंस को उनके जुड़वा बच्चों को देखना का बेसब्री से इंतजार है.


यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: छोटी अनु ने अनुज को बताया पूरा सच, पाखी भी फोड़ देगी माया-बरखा का भांडा!