Celebrity MasterChef: गौरव खन्ना इन दिनों सबसे फेमस सेलिब्रिटीज में से एक हैं. उन्हें अनुज बनकर लोगों का खूब प्यार मिला है. अनुपमा में गौरव ने अपने किरदार से खूब इंप्रेस किया है. उनकी और रुपाली गांगुली की केमिस्ट्री को आज भी फैन मिस कर रहे हैं. जब गौरव ने शो छोड़ा था तो उनके फैंस दुखी हो गए थे. अब फैंस को गौरव सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दिख रहे हैं. गौरव को कुकिंग करता देख उनके फैंस खुश हो रहे हैं. अब मास्टरशेफ का फिनाले होने वाला है और गौरव के शो जीतने की रिपोर्ट्स आ रही हैं. इस पर अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही ने भी हिंट दे दी है.
अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही ने हाल ही में ग्रैंड इफ्तार पार्टी रखी थी. जिसमें कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए थे. जहां पर उन्होंने टेली टॉक इंडिया से बातचीत करते हुए गौरव के शो जीतने की हिंट दे डाली है. जब राजन शाही से अनुज के शो में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया.
राजन शाही ने गौरव को लेकर दी हिंटराजन शाही ने कहा- 'गौरव उर्फ अनुज का मेकअप वैसा ही है. उन्होंने बताया कि गौरव अभी अपने परिवार के साथ आध्यात्मिक ट्रिप पर गए हुए हैं और उन्होंने प्रोड्यूसर को मैसेज भी किया है. वो और गौरव एक अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं और गौरव ने मेकअप रूम से अपना सामान न हटाने के लिए उन्हें थैंकयू भी दिया. राजन शाही ने कहा कि अभी कोई नहीं जानता कि गौरव अनुज के रूप में वापस आएगा या नहीं, लेकिन वह उसके लिए बहुत खुश हैं.'
राजन शाही ने बताया कि गौरव अभी एक रियलिटी शो कर रहे हैं. वो शो के रिजल्ट के बारे में कुछ कहने ही लगे थे तब तक उन्होंने पूछा कि क्या फिनाले एपिसोड आ गया है. जब रिपोर्टर ने राजन शाही को मना कर दिया तो उन्होंने कहा मैं इस बारे में अभी कुछ नहीं कर सकता हूं. राजन शाही की बातों से लग रहा है कि गौरव ये शो जीत चुके हैं.
रिपोर्ट्स की माने तो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ गौरव खन्ना ने जीता है. निक्की तंबोली फर्स्ट रनरअप रही हैं वहीं तीसरे नंबर पर तेजस्वी से जगह बनाई है. हालांकि अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: Watch: 'गोविंदा सर कहां हैं?', पैप्स का सवाल सुन सुनीताआहूजा ने बनाया मुंह, वायरल हुआ रिएक्शन