मुंबई: आपके फेवरिट सीरियल में क्या ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं वो हम आपको हमेशा ही पहले बता देते हैं. और आज हम आपको बता रहे हैं आगे आने वाले आपके पसंदीदा सीरियल्स में क्या होगा… 'नायरा-कार्तिक' की वरमाला पर दादी ने चलाई तलवार. 'देव-सोनाक्षी' के प्यार पर बारिश की बौछार. दस घर दस ट्विस्ट और कहानी घर घर की. 'हनुमान' की 'माता सीता' बन गई महाकाली. किस पर गिरी गाज जब कपिल बने कंगना. अब करण जौहर के बाद गुरमीत भी बन गए पापा. ये सब सिर्फ सास बहू और साजिश में.
देखें सास बहू और साजिश का फुल एपिसोड