पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद हर तरफ से शोक संवेदनाएं व्यक्त किए जा रहे हैं. फिल्म और टीवी की हस्तियों ने भी 67 साल की बीजेपी नेता के निधन पर दुख व्यक्त किया.


स्वराज के निधन की खबर के तुरंत बाद, दिव्यंका त्रिपाठी दहिया, निया शर्मा, सौम्या टंडन से लेकर मोहित रैना, करणवीर बोहरा, गुरमीत चौधरी सहित कई टीवी हस्तियों ने शोक व्यक्त करते हुए और प्रिय नेता को याद किया. इन कलाकारों ने सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें ईमानदार नेता और निस्वार्थ आत्मा के रूप में याद किया.


अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने लिखा, ''यह बहुत दुखद दिन है... एक ऐसी लीडर जिन्हें पूरे देश सम्मान करता था, प्यार और प्रशंसा करता था. उन्हें बहुत याद किया जाएगा. एक वैक्यूम जो हमेशा के लिए रहेगा. #sushmaswaraj''






टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''एक हाथ में जीत और दूसरे हाथ में इतना बड़ा लॉस! दो इतनी बड़ी खबरें एक ही दिन में. भारत हमेशा एक सच्चे लीडर के तौर पर आपको याद करेगा सुषमा स्वराज जी.''





अन्य कलाकारों ने भी अपनी-अपनी तरफ से बीजेपी नेता के निधन पर दुख जताया है.


















स्वराज को उनके स्वास्थ्य में गिरावट के बाद मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. कार्डिएक अरेस्ट से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में उनका निधन हो गया.