नई दिल्ली: मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 8 का हिस्सा रही सोनाली राऊत को ट्विटर पर शेयर की गई उनकी तस्वीर के कारण ट्रोल किया जा रहा है. सोनाली अपनी इस शेयर की गई तस्वीर के कारण चर्चा में आ गई हैं.


सोनाली की शेयर की गई तस्वीर से लग रहा है कि वो अपनी फ्रेंड सोनी सिंह को लिप पर 'किस' करने वाली हैं. लेकिन सोनाली ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया है कि जैसा आप सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है.


सोनाली ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ''इस तस्वीर को देखकर कुछ गलत मत समझिए, हम एक-दूसरे को गालों पर 'किस' करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन मुझे लगता है तस्वीर को गलक समय पर क्लिक कर लिया गया.''


 



इस तस्वीर को शेयर करने के बाद कुछ यूजर्स ने सोनाली को निशाने पर लिया तो वहीं कुछ ने सोनाली का पक्ष भी लिया. एक यूजर्स लिखते हैं कि इस तस्वीर को शेयर करने की क्या जरूरत थी.




सोनाली ने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा है, ''इस तस्वीर में क्या गलता है? वह मेरी दोस्त है और हम अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं.''


 



आपको बता दें कि सोनाली राऊत अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी शेयर की गई तस्वीरों के कारण चर्चा में आ जाती हैं. सोनाली ने पिछले साल रिलीज हूई फिल्म 'ग्रेट ग्रेंड मस्ती' में आइटम सांग भी किया है.