Kamya Punjabi On BB Winner MC Stan: टीवी एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी आजकल कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में हैं. हाल में काम्या के तलाक की खबरें वायरल हुई थी. हालांकि, ऐसी खबरों के बाद एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था. इस बीच एक्ट्रेस ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर लेटेस्ट वीडियो से सनसनी मचा दी है. काम्या ने ये वीडियो खासतौर पर बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टेन के लिए शेयर किया है.  


एमसी स्टेन को दी BB जीतने की बधाई
टीवी की सबसे पॉपुलर और बिंदास एक्ट्रेस में से एक काम्या ने अपने इंस्टा हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस यलो कलर का जंपसूट पहने रील बनाती नजर आ रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में ओल्ड क्लासिक सॉन्ग 'वो आ गया...' बज रहा है. काम्या ने कैप्शन में बस्ती का हस्ती एमसी स्टैन को बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के लिए बधाई दी है. 






बता दें कि, हाल में बिग बॉस सीजन 16 का ग्रैंड फिनाले हुआ है जिसमें रैपर एमसी स्टेन ने ट्रॉफी जीत ली है. साथ ही शिव ठाकरे फर्स्ट रनर अप बने थे. स्टेन के शो जीतने पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं जिसमें काम्या पंजाबी भी शामिल हो गईं.  


काम्या ने ट्विटर पर भी स्टेन पर प्यार लुटाते हुए कहा था, "दिल से मांगा था बॉस क्या जीता है तुमने ये साबित कर दिया ट्रॉफी जीतने के लिए बेवजह लड़ने की जरूरत नहीं होती. हक से एमसी स्टेन." 






बीते दिनों काम्या पंजाबी अपने तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में आई थीं. उन्हें एक पोस्ट की वजह से ट्रोल किया जा रहा था, जिसमें कहा जा रहा था कि वो दूसरी बार भी तलाक लेने वाली हैं. यूजर्स ने काम्या के पति शलभ डांग (Shalabh Dang) के साथ उनके तलाक को लेकर तंज किए थे जिसपर एक्ट्रेस ने करारा जवाब देकर बोलती बंद कर दी थी.







इन खबरों के बीच एक्ट्रेस ने पति के साथ एक रोमांटिक वीडियो भी पोस्ट किया था. इसे देख देखकर ट्रोलर्स की बोलती बंद हो गई थी. काम्या ने यह वीडियो शेयर करते हुए अपने पति को शादी की तीसरी सालगिरह की मुबारकबाद दी थी.


यह भी पढ़ें- ट्रॉफी से सिर्फ दो कदम दूर रह गईं Priyanka Chahar Chaudhary, हारने की ये पांच वजहें आईं सामने