KBC 13: इस समय सोनी टेलीविज़न चैनल (Sony Television Channel) पर सबसे पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 13 (KBC 13) चल रहा है. इस शो को महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं. शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमने आते हैं. इसी कड़ी में सोमवार को छत्तीसगढ़ के रहने वाले पंकज (Pankaj Kumar) हॉट सीट पर पहुंचे. उन्होंने गेम से 12 लाख 50 हजार रुपये जीते. 


पंकज ने शानदार गेम खेलते हुए 12 लाख 40 हजार रुपए जीते. वह 25 लाख रुपये के सवाल का सही जवाब नहीं दे सके. हालांकि, उन्होंने एक हजार रुपये के सवाल के लिए ही अपना पहला लाइफलाइन लेना पड़ा. उन्हें इस सवाल के जवाब के लिए 'ऑडियंस पोल' का सहारा लिया. पंकज इस लाइफलाइन के सहारे गेम को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे. 



इस सफलता से बेहद खुश हैं पंकज


पंकज अपनी इस सफलता से बेहद खुश हैं. उनकी इस सफलता पर उनके माता-पिता को सभी जान पहचान के लोग फोन कर बधाई दे रहे हैं. अपनी मेहनत से केबीसी में करिश्मा कर दिखाने वाले पंकज कुमार का यहां तक का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है. वे एक ऐसी बीमार से जूझ रहे हैं, जिसका कोई इलाज नहीं है. कोई ऐसा इलाज नहीं है, लेकिन ऐसी हालत में भी पंकज ने हार नहीं मानी. कज का हॉट सीट पर बैठना, उनके मां पापा का सपना था. उन्होंने यह सपना पूरा दिया. 



जानिए क्या था एक हजार रुपये का सवाल 


एक हजार रुपये के लिए पंकज से अमिताभ ने सवाल पूछा, "इनमें क्या एक व्यंजन है जो आमतौर पर दही में सब्जियां मिला कर बनाया जाता है?" इसके चार ऑप्शन थे- खीर, बासुंदी, रायता, रबड़ी. पंकज ने लाइफलाइन के सहारे इसका जवाब 'रायता' दिया, जो बिल्कुल सही था. 


ये भी पढ़ें :-


Bigg Boss OTT: पति और परिवार के बारे में नेगेटिव कमेंट्स पढ़कर बुरी तरह टूट चुकी थीं Neha Bhasin, शेयर किया इमोशनल पोस्ट


प्रेग्नेंसी की खबरों पर Neha Kakkar ने तोड़ी चुप्पी, जानिए बच्चे को लेकर क्या है सिंगर का प्लान