Kavita Kaushik Child: टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक को पॉपुलैरिटी शो एफआईआर से मिली थी. वो शो में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला के रोल में नजर आईं थीं. इस किरदार ने उन्हें अलग पहचान दिलाई. एफआईआर के बाद भी कविता ने कई शो में काम किया है लेकिन उन्हें लोग फिर भी इसी नाम से जानते थे. कविता अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं. वो पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. उन्होंने सोच रखा है कि वो बच्चा पैदा नहीं करेंगी. कविता का ये बयान बहुत वायरल हुआ था.
कविता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बच्चे पैदा करके गलत नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने अपनी उम्र की वजह से भी ऐसा फैसला लिया था.
नहीं बनना चाहती मांकविता ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 'अगर वो 40 की उम्र में मां बनेंगी तो जब उनका बच्चा 20 साल का होगा तब तक वो बूढ़े हो चुके होंगे और मैं नहीं चाहती की वो 20 साल की उम्र में अपने बूढ़े मां-बाप की जिम्मेदारी उठाए.' साथ ही कविता ने कहा था कि वो इस दुनिया को शांत रखना चाहती हैं. वो वहीं चाहती की दुनिया की भीड़ में उनका बच्चा बड़ा हो. वो मुंबई में अपने बच्चे को धक्का खाने के लिए नहीं छोड़ सकती हैं.
एक-दूसरे का रखते हैं ख्यालकविता ने बताया था वो और उनके पति एक-दूसरे का ध्यान रख रहे हैं. कभी रोनित उनकी मां तो कभी पिता की तरह ख्याल रखते हैं. दोनों बच्चों की तरह लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. उन्हें बच्चे की भी कमी महसूस नहीं होती है.
बता दें कविता कौशिक इन दिनों अपने बिजनेस पर फोकस कर रही हैं. उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है और अपने आयुर्वेदिक बिजनेस पर ध्यान दे रही हैं. इस बिजनेस के लिए वो पहाड़ों में शिफ्ट हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: ना हिंदू ना मुस्लिम फिर किस धर्म से है ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद? 7 साल तक इस एक्टर को किया था डेट