बिग बॉस 19 फेम फरहाना भट्ट को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. एक शख्स ने तो उन्हें पूरी तरह से एक्सपोज करके रख दिया है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वो बिग बॉस के क्रिएटिव टीम के सदस्यों के संग दिखाई दे रही हैं.
लोग उनकी फ्रेंडशिप के बारे में जानकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. बिग बॉस के मेकर्स एंडेमॉल शाइन इंडिया के पूर्व सीनियर क्रिएटिव भास्कर भट्ट को फरहाना का करीबी दोस्त बताया जा रहा है. उनके रिश्ते को लेकर पहले भी कई तरह के दावे किए जा चुके हैं. अब एक यूजर ने ऑडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें क्रिएटिव टीम को फरहाना की साइड स्टोरी को प्रमोट करने और दूसरे कंटेस्टेंट्स को नीचा दिखाते हुए दिखाया गया है.
सब कुछ प्लान किया गया था
बसीर के एविक्शन के एविक्शन के लिए भी उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया गया.एक यूजर ने लिखा,'सच कभी छिप नहीं सकता. आज सभी जानते हैं कि फरहाना भट्ट का एंडेमॉल क्रिएटिव टीम के साथ तगड़ा कनेक्शन है.उन्होंने सबकुछ प्लान किया और दूसरे कंटेस्टेंट्स की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया.'
यश जो कि फरहाना के एक्स साथी हैं, उन्होंने भी सबूत के साथ एक्ट्रेस को पर्दाफाश किया है.फरहाना की टीम यंग फिल्मिस्तान ने इस पर रिएक्शन देते हुए बयान जारी किया है. जिसमें बताया गया,'एक फैन से एक कर्मचारी बनने तक, मदद मांगने से लेकर मुंबई आने और फरहाना भट्ट के लिए पीआर के तौर पर काम करने और उनको सपोर्ट करने तक, एक इंसान पर फरहाना और उसकी पूरी टीम ने भरोसा किया.
फरहाना के फेवर में माहौल बनाया गया
उसका साथ दिया और कई मौके भी दिए.उस भरोसे का बदला इसने धोखा देकर चुकाया है.'बता दें यश ने कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे. उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि बिग बॉस की क्रिएटिल टीम में मौजूद फरहाना के दोस्तों ने ऑनलाइन उनके फेवर में माहौल बनाया था.जिससे उन्हें रनर-अप बनने का मौका मिल गया.
एक्स स्टॉफ यश ने ये भी कहा कि आदिल सईद नाम का शख्स बिग ब़ॉस की क्रिएटिव टीम में था. इसलिए वो कैमरे के सामने आने पर मास्क लगा लेता और चेहरा छिपाता था. यश के अनुसार, आदिल एक्ट्रेस की टीम यंग फिल्मिस्तान के ओनर भी हैं. उन्होने कहा कि एक्ट्रेस ने उनका बकाया भी नहीं चुकाया है. वो पहले सोशल मीडिया मैनेजर और पीआर एसोसिएट के तौर पर काम किया करते थे.