लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री हिना खान ने 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर लेबनान के डिजाइनर ज़ियाद नाकड़ का गाउन पहनकर धमाकेदार शुरुआत की. कान्स रेड कार्पेट से हिना खान की तस्वीरें पूरे इंटरनेट पर वायरल हुईं और उनके सीरियल 'कसौटी ज़िन्दगी की' के साथी-कलाकारों और कई लोकप्रिय टीवी हस्तियों ने हिना की जमकर तारीफ़ की.
हालांकि, एक लोकप्रिय फिल्म मैगजीन के संपादक जितेश पिल्लई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हिना खान की कान्स में मौजूदगी का मजाक उड़ाया है. संपादक के पोस्ट के बाद, हिना के दोस्तों और टीवी इंडस्ट्री के सहयोगियों- नकुल मेहता, निया शर्मा, अर्जुन बिजलानी शामिल जैसे कलाकारों ने हिना का समर्थन करते हुए संपादक की निंदा की है.
लोकप्रिय फिल्म मैगजीन के संपादक जितेश पिल्लई ने हिना की एक तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से पोस्ट करते हुए लिखा, "कांस अचानक से चंडीवली स्टूडियो बन गया है?"
देखें जिसेश का पोस्ट
जितेश ने हिना खान पर एक टेलीविजन शूटिंग स्टूडियो (चंडीवली स्टूडियो) के नाम का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी की और एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर मौजूदगी उस काबिल नहीं है. इस टिप्पणी के बाद हिना खान के साथी और टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने जितेश पिल्लई की निंदा की है.
जितेश पिल्लई की निंदा करते हुए करणवीर बोहरा ने लिखा, "जितेश पिल्लई की इस इंस्टा स्टोरी पर मैं स्तब्ध हूं. हो सकता है चीजें आपके जैसी न हों, हो सकता है कि यह शानदार शुरूआत न हो. मैं सोचता हूं आप अपनी जड़ों को भूलगए हैं. यह एक ही चंडीवली स्टूडियो है जहां से शाहरुख खान सर, नसीरुद्दीन शाह सर, अनुपम खेर जी, एकता कपूर और सुशांत सिंह राजपूत ने कठिन रास्ते अख्तियार किए और अपने लिए एक नाम बनाया है. हम सभी को हिना खान पर गर्व है. यह एक उपलब्धि है और हम सभी उनके साथ हैं.''
इस प्रकरण के बाद हिना खान के सपोर्ट में एकता कपूर, गौहर खान, सुयश राय, नकुल मेहता और निया शर्मा जैसे कलाकारों ने अपनी आवाज जितेश के खिलाफ बुलंद करते आए.