Fahmaan Khan Brother: टीवी शो 'इमली' से हर घर में पहचान बनाने वाले एक्टर फहमान खान को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इस सीरियल में उन्होंने आर्यन सिंह राठौड़ का किरदार निभाने वाले फहमान 'बिग बॉस 16' में भी गेस्ट बनकर आए थे. लेकिन कई लोगों को ये नहीं पता कि फहमान बॉलीवुड एक्टर फराज़ खान के भाई हैं. 


बॉलीवुड का विलेन था इस टीवी एक्टर का बड़ा भाई


एक इंटरव्यू में फहमान ने बताया था कि जब उनके भाई को 28 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मौत के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा- 'मैं जिस भी व्यक्ति से मिला, जो मेरे भाई को जानता था, उसने मुझे ऐसी बातें बताईं जिनसे मुझे बकवास महसूस हुआ. एक व्यक्ति था जिसने मुझे कुछ बताया जो मेरे साथ रहा. जब मैंने उनसे कहा कि मुझे अभिनय का बहुत शौक है, दिल से करना चाहता हूं, तो उन्होंने मुझे जवाब दिया कि अगर तुम इतने ही जुनूनी हो तो यहां क्यों आए हो.'






भाई के बारे में बात करते हुए फहमान ने बताया कि 'मेरा भाई निधन से पहले 28 दिनों तक अस्पताल में था. सबसे पहले मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि यह 'ब्लैक फंगस' था जिसने उनकी जान ले ली. उनका निधन हो गया जब कोविड के दौरान पता भी नहीं चला कि यह नया वायरस फैल गया है. इसकी खोज से 6 महीने पहले ही उनका निधन हो गया. जिन 28 दिनों तक वह अस्पताल में थे, हम सभी अलग-अलग तरीकों से खुद को तैयार कर रहे थे. हम मान रहे थे कि उनकी तबीयत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है'.


एक्टर ने बताया कि वो ब्लैक फंगस ही था जिसने उसकी जान ले ली। उनका निधन तब हुआ जब ये पता भी नहीं चला कि कोविड के दौरान ये नया वायरस फैल गया था.


 


यह भी पढ़ें:  हिमांशी खुराना से ब्रेकअप के बाद आसिम रियाज का छलका दर्द, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'कोई साथी नहीं...'