Fahmaan Khan On Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में आए दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. इस सीजन में अब्दु रोजिक से लेकर सौंदर्य शर्मा तक सभी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं साजिद खान और शालीन भनोट जैसे कंटेस्टेंट लोगों के निशाने पर चढ़े हुए हैं. कई दिनों से ऐसी खबर आ रही थी कि फहमान खान (Fahmaan Khan) बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले हैं. इन सबके अलावा ये भी सुनने में आ रहा था कि वो शो में अपनी को-एक्ट्रेस सुंबुल का साथ देने के लिए एंट्री करने वाले हैं.


अब इस पूरे मामले पर फहमान ने चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए फहमान ने कहा कि सुबुंल को वो खूब मिस कर रहे हैं, साथ ही ये भी बताया कि हो सकता है कि वो बिग बॉस 16 में एंट्री करें. लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान फहमान ने बिग बॉस 16 (Bigg Boss) के बारे में खुलकर बात  की. एक्टर का कहना था कि उन्हें इमली खत्म होने के बाद बिग बॉस का ऑफर मिला था, लेकिन वो इस शो को करने के हालत में नहीं थे. एक्टर ने आगे कहा कि वो एक घर में 60 दिनों तक कैद नहीं रहना चाहते हैं, क्योंकि, उन्हें रोजाना काम करना ज्यादा पसंद है.


ये भी पढ़ें:-  Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में Shaleen Bhanot ने डॉक्टर से की बदसलूकी , क्वालिफिकेशन पर उठा दिए सवाल                


फहमान को सता रही है सुंबुल की याद


फहमान ने आगे कहा कि वो थोड़ा एडवेंचरस इंसान हैं, ऐसे में कुछ लोगों के संग एक घर में बंद नहीं रह सकते हैं. फहमान की इच्छा है कि वो अलग-अलग प्रोजेक्ट का हिस्सा बनें. इंटरव्यू में जब फहमान से पूछा गया कि क्या वो सुंबुल को याद कर रहे हैं. इस पर एक्टर ने कहा कि जाहिर सी बात है मैं उन्हें याद कर रहा हूं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर बिग बॉस 16 में उन्हें सुंबुल से मिलने बुलाया गया तो वो जरूर जाएंगे. लेकिन उनका ये भी कहना है कि वो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में एंट्री नहीं लेगें.


ये भी पढ़ें:- Kangana Post: मनाली में मुख्यमंत्री से मिलीं कंगना रनौत, हिमाचली नाश्ते से यूं किया उनका स्वागत