Erica Fernandes Faced discrimination : एरिका फर्नांडेज लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. एक्ट्रेस कई सीरियल्स और म्यूजिक वीडियोज  में नजर आ चुकी हैं. इन दिनों एरिका अपनी वेब सीरीज 'लव अधूरा' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस सीरिज में उनके साथ करण कुंद्रा भी नजर आ रहे हैं. सीरीज के प्रोमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने एक खुलासा किया है.


एरिका फर्नांडेज ने बताया है कि कैसे उनके साथ अवॉर्ड फंक्शन में  टीवी एक्टर होने की वजह से  भेदभाव किया जाता था. जी हां, एरिका ने इंडियन एक्सप्रेस संग को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. 


एरिका ने कहा कि- हां मैंने भेदभाव को झेला है. मैंने ये सब अवॉर्ड फंक्शन में होते देखा है. मेरे साथ खुद ऐसा हुआ है. जब हॉलीवुड में टीवी और फिल्मों को हॉलीवुड में गिना जाता है. तो यहां ऐसा क्यों नहीं है ? क्योंकि यहां एक्टर्स ने खुद ऐसा माहौल बना रखा है. बड़े-बड़े नाम ऐसा किया है. 



 


इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही एरिका की वेब सीरीज
बता दें कि एरिका फर्नांडेज और करण कुंद्रा की सीरीज 'लव अधूरा'  अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज में एरिका की केमिस्ट्री करण संग देखने लायक है. सीरीज को दर्शकों को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसा पहली बार है कि जब एरिका और करण एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. 

इस सीरीज को तनवीर बुकवाला ने डायरेक्ट किया है. सीरीज के ट्रेलर को काफी ड्रामे के साथ रिलीज किया गया था. ट्रेलर को दर्शकों ने पसंद भी किया था. 'लव अधूरा' एक इंट्रेस्टिंग लव स्टोरी है. जिसमें दो लोगों को एक दूसरे से प्यार होता लेकिन धीरे-धीरे ये प्यार खतरनाक खेल में बदल जाता है. सीरीज की कहानी काफी यूनिक है. 





इस सीरियल में नजर आईं थी एरिका
इससे पहले एक्ट्रेस अमेजन मिनी टीवी की सीरिज 'हॉनटिंग' में नजर आई थीं. ओटीटी से पहले एक्ट्रेस टीवी पर काफी काम कर चुकी हैं. एरिका सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में एक्टर शहीर शेख संग नजर आई थीं. इसके अलावा भी एरिका ने कई सीरियल्स में काम किया है. 

यह भी पढ़ें: पत्नी दिव्यांका को छोड़ फैमिली संग दुबई पहुंचे विवेक दहिया, अबू धाबी मंदिर के किए दर्शन