Entertainment Top 5 News 4 August: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की चकाचौंध हर किसी को अट्रैक्ट करती है. वहीं अपने फेवेरेट स्टार्स की लाइफ से जुड़ी हर बात जानने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड रहते है. इसके साथ ही टीवी इंडस्ट्री की चटपटी-मसालेदार खबरों का जायका लेने के लिए भी लोग बेकरार रहते हैं. तो देर किस बात की हैचलिए जानते हैं इस हफ्ते की टॉप 5 खबरें कौन सी हैं.


कैंसर सर्वाइवर छवि मित्तल को हुई एक और नई बीमारी
टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल कैंसर सर्वाइवर हैं. हालांकि ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद अब छवि एक और नई बीमारी से जूझ रही हैं. छवि ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी इस नई बीमारी के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि मुझे सांस लेने में भी दर्द हो रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर


बिग बॉस ओटीटी' 2 का ग्रैंड फिनाले कब है?
‘बिग बॉस ओटीटी' का सीजन 2 काफी हिट जा रहा है. शो की टीआरपी आसमान छू रही है.  इसी के साथ सलमान खान का ये शो अब फिनाले के भी काफी नजदीक आ गया है. ऐसे में लोग ये जानने के लिए बेताब हो रहे है कि ओटीटी 2 का फिनाले किस दिन होगा साथ ही इस बार प्राइज मनी क्या होगी? यहां पढ़ें पूरी खबर


'तारक मेहता..शो में 6 साल बाद फिर लौटेंगी 'दयाबेन'!
तारक मेहता शो टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. वहीं अब इस शो में दयाबेन यानी दिशा वकानी के कमबैक करने की चर्चा हो रही है. दरअसल शो के 15 साल पूरे होने पर मेकर असित मोदी  ने वादा किया है कि दिशा वकानी शो में वापसी करेंगी. यहां पढ़ें पूरी खबर


यूट्यूबर अरमान मलिक पर टूटा दुखों का पहाड़
यूट्यूबर अरमान मलिका के जब से तीन बच्चे हुए हैं तब से उनकी फैमिली को जैसे किसी की नजर लग गई है. आए दिन उनका कोई ना कोई न्यू बॉर्न बेबी बीमार होता रहता है. वहीं अब अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के बेटे जैद की तबियत बहुत खराब हो गई है. नन्हे से जैद का ऑपरेशन किया गया है. वहीं अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक की भी तबियत ठीक नहीं है उन्हें उल्टी में खून आया है. यहां पढ़े पूरी खबर


पत्नी-बेटे संग टाइम बिताने के लिए शोएब इब्राहिम ने लिया ब्रेक
शोएब इब्राहिम और उनके एक्ट्रेस पत्नी दीपिका कक्कड़ हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. वहीं शोएब ने अब अपने प्यारे से बेटे और पत्नी संग टाइम स्पेंड करने के लिए अपने शो से छोटा सा ब्रेक लिया है. एक्टर ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में इस बारे में जानकारी दी और कहा कि ये पल बार-बार नहीं आएंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर


ये भी पढ़ें:-Adnan Siddiqui Interview: बॉलीवुड को मिस करते हैं पाक एक्टर अदनान सिद्दीकी, ABP News से कहा- एंटरटेनमेंट दिलों को जोड़ता है, बैन नहीं लगना चाहिए