Elvish Yadav Wedding: लाफ्टर शेफ्स 2- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो में पिछले सीजन के कुछ कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया. वहीं रुबीना दिलैक, मन्नारा चोपड़ा, अब्दू रोजिक और एल्विश यादव भी नजर आ रहे हैं. शो में सभी सेलेब्स खूब एंटरटेनमेंट का तड़का लगा रहे हैं.

एल्विश की जोड़ी अब्दू के साथ बनी हैं. दोनों साथ में अच्छे से काम कर रहे हैं. इस शो के दौरान एल्विश यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर बात की. अब उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी बड़ा हिंट दिया है.

एल्विश ने शादी को लेकर दिया हिंट

शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है. इसमें भारती सिंह एल्विश से कह रही हैं कि एल्विश में 2025 में तुम्हारी गर्लफ्रेंड से मिलना है प्लीज मिलवा दे. तो एल्विश बोलते हैं 2025 में शादी में बुलाऊंगा आपको. ये सुनकर भारती सरप्राइज हो जाती हैं. सभी स्टास भी मुस्कुराने लगते हैं.

बता दें कि एल्विश यादव अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखते हैं. उन्होंने आजतक अपनी गर्लफ्रेंड का नाम नहीं बताया है और न ही उनसे मिलवाया है. लाफ्टर शेफ्स में उन्होंने ये स्वीकार किया कि वो रिलेशनशिप में हैं. 

कंटेस्टेंट्स कर रहे हैं खूब एंटरटेन

शो की बात करें तो इस शो में दो-दो लोगों की जोड़ी बनी है. उन्हें जोड़ी में काम करना होता है. उन्हें एक डिश बनाने के लिए दी जाती है. शो में खाना बनाने के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का डोज भी देना होता है. अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक, विक्की जैन, अभिषेक कुमार, समर्थ, राहुल वैद्य सभी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी टॉप पर रहता है. 

ये भी पढ़ें- रणवीर इलाहाबादिया से पहले जब हार्दिक पांड्या ने टीवी शो में की थी अश्लील बात, देश में मच गया था बवाल