India's Got Latent Controversy: समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट विवादों में घिरा है. इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया नजर आए थे. उन्होंने शो में पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ को लेकर अश्लील बयान दिया था. इसी के बाद से काफी विवाद हो रहा है. रणवीर और समय की आलोचना हो रही है.
विवाद बढ़ता देख रणवीर ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी. रणवीर का कहना था कि कॉमेडी उनका जोन नहीं है. उस शो में मैंने जो भी कहा उसके लिए माफी मांगता हूं. वहीं समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज डिलीट कर दिए हैं.
अब समय के वीडियोज डिलीट करने के बाद अली गोनी ने रिएक्ट किया है. अली गोनी ने समय रैना का सपोर्ट किया है.
अली गोनी ने किया पोस्ट
अली गोनी ने लिखा, 'उन्होंने समय रैना को इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज डिलीट करने के लिए मजबूर किया. ये ठीक नहीं है. सिर्फ वो एक एपिसोड डिलीट होना था बस. समय ने इस शो को सक्सेसफुल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. जहां कुछ दिन पहले तक हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था. अब हर कोई उनके खिलाफ हो गया...क्या यार.'
समय रैना ने किया पोस्ट
बुधवार को समय रैना ने पोस्ट करके बताया था, 'जो कुछ हुआ उसे हैंडल करना बहुत मुश्किल हो रहा है. मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज अपने चैनल से डिलीट कर दिए हैं. मेरा सिर्फ एक ही उद्देश्य था लोगों को हंसाना और अच्छा समय देना. मैं सारी एजेंसीज के साथ पूरी तरह कॉपरेट करूंगा. मैं ये पूरी कोशिश करूंगा कि उनकी पूछताछ ठीक से हो. शुक्रिया.'
ये भी पढ़ें- क्या अमिताभ ने रेखा से शादी कर ली है? दबी जबान में होने लगी थीं ऐसी बातें, 22 जनवरी 1980 की रात क्या हुआ था?