नई दिल्ली: अपकंमिग फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' के प्रमोशन के लिए एकता कपूर 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंची थी. एकता ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दी है. एकता कपूर ने इस एपिसोड के दौरान सुनील ग्रोवर का बिना नाम लिए उनके कपिल के शो से जाने पर चुटकी ली.
शो के दौरान कपिल शर्मा ने एकता कपूर से पूछा, 'मुझे मालूम चला है कि आप ज्योतिष विद्या के बारे में जानती हैं. मेरे बारे में बताइए मेरी लाइफ में आजकल सब उल्टा-पुल्टा चल रहा है.' इसका जवाब देते हुए एकता ने कहा, 'मेरे शो से जो चला जाता है मैं उसको रिप्लेस कर देते हूं, अगर रिप्लेस नहीं हो पाए तो में उसको ऑनएयर ही मार देती हूं.'
हालांकि, हाल ही कपिल शर्मा ने अपने फैंस के साथ किए जा रहे फेसबुक लाइव में इस विवाद पर पहली बार अपनी बात कही. कपिल ने कहा, 'सुनील ग्रोवर मेरे दोस्त हैं और मैं उनसे 2, 3 बार मिलने भी पहुंचा हूं.' साथ ही कपिल शर्मा ने बताया था कि इस पूरे मामले का सच किसी को नहीं मालूम है और वह कभी समय आने पर सबको इस बात का सच जरूर बताएंगे. इस पूरे विवाद की वजह से कपिल के शो की टीआरपी ऑल टाइम लो पर चली गई थी और शो के बंद होने की खबरें भी सामने आने लगी थीं.
भारती के 'द कपिल शर्मा शो' ज्वाइन करने पर हैरान थे कृष्णा, भारती ने कहा- मेरे गुरु हैं कपिल शर्मा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुनील ग्रोवर के अलावा चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुंगधा मिश्रा ने भी कपिल के शो को अलविद कह दिया था. चंदन प्रभाकर तो हाल ही में कपिल के शो में वापस आ गए हैं, लेकिन अली असगर और सुंगधा मिश्रा कपिल शर्मा के राइवल समझे जाने वाले कृष्णा अभिषेक के शो 'ड्रामा कंपनी' शो का हिस्सा बन गए हैं. 'ड्रामा कंपनी' शो बीते रविवार सोनी टीवी पर ही पहली बार ऑनएयर हुआ.
सुनील ग्रोवर को अपना दोस्त बताते हुए कपिल शर्मा ने कहा- कोई नहीं जानता है सच