Ekta Kapoor New Show: हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी का नया शो चर्चा में है. वो एकता कपूर के शो में नजर आने वाले हैं. शो का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन पहले खबरें थीं कि शो का नाम बहारें होगा. लेकिन अब कहा जा रहा है शो का नाम बड़े अच्छे लगते हैं फिर से होगा. हालांकि, अभी कुछ कंफर्मेशन नहीं हैं.

शो का प्रोमो भी शूट हो चुका है. हर्षद और शिवांगी ने रात 3.30 बजे प्रोमो शूट किया था. शो में हर्षद ऋषभ और शिवांगी भाग्यश्री के रोल में नजर आएंगी. शो में शिवांगी को चश्मे लगाया देखा जाएगा. शो की कहानी लव स्टोरी पर बेस्ड होगी और शो में ऋषभ के डार्क पास्ट पर भी फोकस होगी. शो का प्रोमो अभी तक रिलीज नहीं हुआ है. मेकर्स शो को IPL 2025  के अंत तक शुरू होगा. क्योंकि मेकर्स शो की टीआरपी में गिरावट नहीं चाहते हैं. खबरें हैं कि शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की जगह लेगा. शो रात 8 बजे से शुरू होगा.

शो में नजर आएगी ये कास्ट

शो में प्युमोरी मेहता, दिव्यांगना जैन, ऋषि देशमुख, यश पंडित, रोहित चौधरी, मानसी श्रीवास्तव. आरुषी हांडा, अथर्व पारेख जैसे स्टार्स देखने को मिलेंगे.अब खबरें हैं कि शो में समृद्धि शुक्ला की सावी की सवारी के को-स्टा पंकज भाटिया भी शो ज्वॉइन करने वाले हैं. हालांकि, अभी तक शो को लेकर कुछ भी कंफर्मेशन नहीं है.

बता दें कि पहले एकता इस शो में ये है मोहब्बतें स्टार दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल को कास्ट करना चाहती थी. लेकिन बाद में उन्होंने शिवांग और हर्षद को फाइनल कर दिया. शिवांगी और हर्षद ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आए थे. इस शो में हर्षद शिवांगी के जमाई के रोल में थे. हालांकि, दोनों ने साथ में काम नहीं किया था. 

ये भी पढ़ें- शादी करने के लिए इन हिंदू एक्टर्स ने अपनाया था इस्लाम, प्यार की खातिर तोड़ दी थी धर्म की दीवार