एस्ट्रोलॉजर की मदद से एकता कपूर ने रखा अपने बेटे का नाम, पिता जितेंद्र से भी है खास कनेक्शन
एबीपी न्यूज, एजेंसी | 31 Jan 2019 11:26 PM (IST)
फिल्म एवं धारावाहिक निर्माता एकता कपूर सरोगेसी के जरिए मां बन गई हैं. बच्चे का जन्म 27 जनवरी को हुआ और एकता ने अपने पिता जितेन्द्र के असली नाम पर बच्चे का नाम रवि रखा है.
फिल्म एवं धारावाहिक निर्माता एकता कपूर सरोगेसी के जरिए मां बन गई हैं. बच्चे का जन्म 27 जनवरी को हुआ और एकता ने अपने पिता जितेन्द्र के असली नाम पर बच्चे का नाम रवि रखा है. एकता ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘‘ईश्वर की कृपा से मुझे जीवन में बहुत कामयाबी मिली, हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है जो मां बनने की खुशी से बड़ा हो, मैं यह बयां भी नहीं कर सकती कि मेरे बच्चे के जन्म ने मुझे कितनी खुशी दी है.’’ ‘टीवी क्वीन’ के रूप में मशहूर एकता ने कहा है कि वह पिछले सात साल से एक बच्चे के लिए प्रयास कर रही थीं. एकता के बेटे के नाम को लेकर भी इस वक्त कई खबरें मीडिया में घूम रही हैं. रिपोर्ट्स का कहना है कि एकता ने अपने बेटे का नाम एस्ट्रोलॉजर की सलाह के बाद रखा है. एस्ट्रोलॉजर संजय बी जुमानी ने स्पॉटबॉय को बताया कि एकता के बेटे के लिए उनके नाम की स्पेलिंग में अंग्रेजी का E होना उसे फायदा पहुंचाएगा. एकता ने अपने बेटे के नाम की जो स्पेलिंग शेयर की है उसमें उन्होंने Ravie लिखा है. इतना ही नहीं बहुत कम लोग जानते हैं कि एकता कपूर के पिता जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर था लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. गौरतलब है कि एकता के भाई तुषार कपूर भी 2016 में सरोगेसी के जरिए पिता बने थे, उनके बेटे का नाम लक्ष्य है. सरोगेसी के जरिये 2017 में पिता बने फिल्म निर्माता करण जौहर ने एकता कपूर को मां बनने पर बधाई दी है. फिल्म निर्माता हंसल मेहता और अश्विनी अय्यर तिवारी ने भी एकता कपूर को बधाई दी है.