छोटे पर्दे की सबसे कामयाब प्रोड्यूसर एकता कपूर ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है. एकता कपूर को फोर्ब्स इंडिया ने 'टायकून ऑफ टुमारो' अवार्ड से नवाजा है. ये बात किसी से छुपी नहीं है कि इन दिनों एकता कपूर ने 'कसौटी जिंदगी के 2' के प्रमोशन का जिम्मा खुद संभाल रखा है और उसका असर सीरियल को शुरुआती दिनों में मिल रही कामयाबी में देखने को मिल रहा है.
एकता कपूर ने ये अवॉर्ड जीतने की खुशखबरी फैंस को इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए दी है. इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए एकता कपूर ने फोर्ब्स इंडिया को शुक्रिया भी कहा.
आपको बता दें कि फोर्ब्स अमेरिका का सबसे नामी बिजनेस मैगजीन है. 25 सितंबर की शाम फोर्ब्स इंडिया ने मुंबई में टायकून ऑफ टुमारो इवेंट का आयोजन किया था.
बात अगर एकता कपूर की करें तो उन्होंने 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने बाजाजी टेलीफिल्म्स के अंडर में टेलीविजन सीरीज की शुरुआत की. एकता कपूर ने साल 1995 में पहला सीरियल 'पड़ोसन' शुरू किया. इसके बाद एकता की कामयाबी का सिलसिला शुरू हुआ और उनके हिस्से में 'हम पांच', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'कहीं किसी रोज', 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे सीरियल आए.