Happy Birthday Ekta Kapoor: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र की बेटी एकता कपूर (Ekta Kapoor) टीवी इंडस्ट्री की क्वीन कहलाती हैं. जो पिछले कुछ सालों में छोटे पर्दे को कई सुपरहिट शोज दे चुकी हैं. एकता कल यानि 7 जून को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. ऐसे में हम आपको उनकी लैविश लाइफस्टाइल के बारे में बता रहे हैं. जानिए उनकी नेटवर्थ कितनी है?

टीवी की सबसे अमीर प्रोड्यूसर्स में से एक हैं एकता

एकता कपूर के पिता जितेंद्र हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रहे हैं. लेकिन एकता ने एक्टिंग नहीं बल्कि डायरेक्शन और प्रोडक्शन की दुनिया में अपनी दमदार पहचान बनाई है. एकता का नाम आज सबसे अमीर प्रोड्यूसर्स की लिस्ट में शुमार है. उनका ये सफर टीवी शो ‘हम पांच’ से शुरू हुआ था. इसके बाद वो छोटे पर्दे को ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘नागिन’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ समेत कई हिट शोज दे चुकी हैं.

कितनी है एकता कपूर की नेटवर्थ?

टीवी की दुनिया पर राज करने वाली एकता कपूर आज अपने दम पर करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एकता की नेटवर्थ करीब 95 करोड़ रुपए है. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनका सालाना कमाई 30 करोड़ रुपये के करीब है. वो मुंबई में एक आलीशान बंगले में रहती हैं. इसके अलावा उनका अंधेरी में ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ नाम से एक ऑफिस भी है.

एकता के पास है ये लग्जरी गाड़ियां

बता दें कि एकता कपूर को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है. उनके पास 70 लाख रुपये की Jaguar F-Pace, 1.86 करोड़ रुपये की Mercedes-Benz S Class Maybach S 500 और 3.57 करोड़ रुपये की Bentley Continental GT जैसी कई महंगी गाड़ियां है. बता दें कि एकता कपूर 50 साल की होने वाली हैं लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. हालांकि वो एक बेटे की मां हैं. जिन्हें उन्होंने गोद लिया हुआ है.

ये भी पढ़ें -

आइस बाथ क्यों लेती हैं बॉलीवुड हीरोइनें, गजब के हैं फायदे, आज ही जान लीजिए