Nia Sharma On Her Wedding Plan: निया शर्मा (Nia Sharma) का नाम टीवी की टॉप, टैलेंटिड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. फैंस उनकी एक्टिंग और फिटनेस दोनों के कायल हैं. एक्ट्रेस 34 साल की हो चुकी हैं और अभी भी कुंवारी हैं. हर किसी को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग प्लान और होने वाले पति को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया.
शादी के सवाल पर क्या बोलीं निया शर्मा?
दरअसल हाल ही में निया शर्मा कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में पहुंची थी. जहां पर उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि अगर उन्हें कोई अमीर लड़का मिलता है और उनसे कहता है कि तुम अपना काम छोड़ दो. तो क्यों वो छोड़ देंगी.?
‘खुद मर जाऊंगी तो, दूसरे को क्या खुशी दूंगी’
इसपर निया कहता हैं कि, ‘इस काम को मैंने अपने 14 साल दिए हैं. कैमरे के सामने मैं खुश रहती हूं. अगर मुझसे कोई ये छीन लेगा, तो मैं कैसे खुश रहूंगा. मेरी शादी हो भी गई तो हम दोनों कबतक एक दूसरे की शक्ल ही देखेंगे. काम छोड़कर मैं अंदर से मर जाऊंगी. जब मैं अंदर से मर ही जाऊंगी तो फिर किसी और क्या खुशी दूंगी. मरा हुआ इंसान किसी को खुश नहीं रखता. फिर अगर आप सही पार्टनर के साथ नहीं हो तो लाइफ भी खत्म ही है. मैंने तो कईयों को देख लिया है.’
हसबैंड में क्या क्वालिटी चाहती हैं निया?
निया शर्मा ने इस दौरान अपने फ्यूचर हसबैंड की क्वालिटी पर भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मुझे एक अच्छा, ईमानदारी औऱ जिंदा लड़का चाहिए..’ बता दें कि निया शर्मा इन दिनों टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रही हैं. जिसमें उनकी जोड़ी सुदेश लहरी संग बनी है.
ये भी पढ़ें -
‘जिस थाली में खाती हैं, उसी में छेद करती हैं’, क्यों कंगना रनौत पर भड़कीं एक्ट्रेस कुनिका सदानंद?