Birthday Special: एकता कपूर का 45वां बर्थडे आज, तस्वीरों के जरिए देखिए टीवी क्वीन का प्यार और तकरार
एकता के जन्मदिन के मौके पर करण जौहर ने उन्हें विश किया है. उन्होंने लिखा सोशल मीडिया पर लिखा,'यह मेरी फेवरिट पिक्चर है! आई लव यू एकतू!!! तुम मेरे लिए बहुत स्पेशल हो और हमेशा मेरा साथ दिया है. हमारे डिनर्स और हमारी बातें मुझे सब बेहद प्यारे हैं.'
आपको बता दें कि एकता कपूर पिछले साल सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बेटे रवि के साथ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
एकता कपूर अपनी लेडी गैंग के साथ काफी मस्ती करती हैं. उनके लैडी गैंग में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन की शमिता शेट्टी भी शामिल हैं.
करण जौहर ने आगे लिखा, 'हमारा कार्मिक कॉस्मिक कनेक्शन है और मैं जानता हूं तुम हमेशा मेरा साथ दोगी...शोभा आंटी और तुम्हारे साथ डिनर के लिए बेकरार हूं!!! रूही, यश, मॉम और मेरी तरफ से हग्स और किस. हम तुम्हें प्यार करते हैं.'
एकता कपूर ने करण जौहर के बर्थडे मैसेज का रिप्लाई दिया है. उन्होंने करण की पोस्ट कमेंट किया, 'मेरे कार्मिक दोस्त, आप मेरी बैक की तरह हैं. मैं तुम्हारी हूं. जिस तरह की आप शख्सियत हो, मैं सच में तुमसे प्यार करती हूं.'
आपको बता दें कि एकता कपूर 26 साल की उम्र में ही प्रोड्यूसर बन गई थी. उन्होंने पहली फिल्म क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता को प्रोड्यूस किया. हाल ही में उनकी प्रोड्यूस किया हुआ वेब शो मेंटलहूड भी रिलीज हुआ, जिसमें करिश्मा कपूर लीड रोल में थी.
एकता कपूर ने अपने बेटे का नाम अपने नान के नाम पर रखा है. बीते साल 9 जनवरी को रवि का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ.
टीवी एडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर का आज बर्थडे हैं. वह 45 साल की हो गई हैं. वह एवरग्रीन एक्टर जितेंद्र की बेटी हैं. एकता बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
एकता कपूर और रोहित शेट्टी 2013 से बात नहीं कर रहे थे, लेकिन पिछले साल न्यू ईयर पर दोनों की बीच बात शुरू हुई. एकता दोनों के साथ की एक तस्वीर भी शेयर की थी.