एकता कपूर का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' हमेशा से ही टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय सीरियल में शुमार रहा है. शो में तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृती ईरानी को फैंस आज भी इस नाम से जानते हैं. ये शो करीब एक दशक तक चला. अब एकता कपूर फिर से चाहती हैं कि स्मृति ईरानी तुलसी के किरदार में अपने फैंस के बीच वापसी करें.


दरअसल, हाल ही में स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प कमेंट के साथ खास पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट में स्मृति माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के साथ गंभीर बात करते दिखाई दे रही थीं. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सोच रहे हैं पढ़ाई पूरी करी नहीं, आगे क्या करें?" स्मृति का ये दिलचस्प कमेंट खुद के और बिल गेट्स दोनों के लिए था.


बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना ने एक दूसरे को किए ऐसे-ऐसे इशारे, माहिरा बोली- दोनों बहुत गंदे हैं


स्मृति के इस पोस्ट को देखने के बाद एकता कपूर ने और भी ज्यादा दिलचस्प रिएक्शन दिया. एकता कपूर ने वापसी का विचार शेयर किया. एकता कपूर ने कमेंट किया, "बॉस! तुसली क्योंकि अब भी या है... प्लीज वापसी करें??" फैंस का मानना है कि भले मजाक में लेकिन एकता कपूर का ये आडिया बुरा नहीं हैं. ऐसे में सभी अब तुलसी की वापसी के आइडिया को काफी अच्छा बता रहे हैं.


Bigg Boss 13: घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट्स, एक दूसरे को यूं बचाया








आपको बता दें कि स्मृति और बिल गेट्स दोनों ने ही कॉलेज से डिग्री नहीं ली और दोनों ने ही ड्रॉप आउट कर दिया था. जहां स्मृति ने कॉलेज ड्रॉप कर दिया था वो वहीं बिल गेट्स ने हॉवर्ड में अपनी पढ़ाई बीच में ही रोक दी थी. एकता कपूर और स्मृति ईरानी काफी पुरानी और बेहद अच्छी दोस्त हैं. अक्सर ही दोनों साथ में टाइम स्पेंड करती दिखाई देती हैं.


ये भी पढ़े:
Bigg Boss 13: बेघर हुए अरहान खान का खुलासा- रश्मि देसाई को प्रपोज करने वाला था लेकिन...


Bigg Boss 13: खेसारी लाल यादव के बदले लुक पर फिदा हुईं हिमांशी खुराना, खेसारी बोले- मेरी महरारू को नहीं जानते...


Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई से पूछा- क्या मुझसे प्यार करती हो? ऐसे था रिएक्शन


Bigg Boss 13: अरहान खान हुए बिग बॉस के घर से बेघर, बुरी तरह रोई रश्मि देसाई