Eid Celebration: देशभर में आज ईद का जश्न है. बॉलीवुड से लेकर टीवी तक सेलेब्स ईद सेलिब्रेट कर रहे हैं. आमिर खान से लेकर सुम्बुल तौकीर तक सभी स्टार्स अपनी फैमिली के साथ ईद मना रहे हैं. इंडस्ट्री में ऐसे कई हिंदू सेलेब्स भी हैं जो ईद मनाते हैं. स्टार्स ने सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर किए हैं. 


बॉयफ्रेंड अली संग दिखीं जैस्मिन


अली गोनी ने ईद की मुबारकबाद देते हुए बहुत सारी फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में अली अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ पोज देते दिख रहे हैं. फोटो में जैस्मिन व्हाइट कलर के सूट में नजर आ रही हैं. लुक को उन्होंने सिल्वर जूलरी से कंप्लीट किया. वहीं अली ब्लू कलर के आउटफिट में हैंडसम दिख रहे हैं. जैस्मिन अली की फैमिली के साथ भी पोज देती दिख रही हैं और काफी खुश नजर आ रही हैं.






पति संग देवोलीना ने मनाई ईद


देवोलीना ने पति संग कई फोटोज शेयर की. फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा-ईद मुबारक. देवोलीना को पिंक कलर के हैवी सूट में देखा गया. लाल बिंदी, ओपन हेयर, हैवी ईयररिंग्स से देवोलीना ने अपना ईद लुक कंप्लीट किया. वहीं देवोलीना के पति शहनवाज व्हाइट कलर के कुर्ता-पायजामा में नजर आए.






इसके अलावा कई सेलेब्स ने ईद की मुबारकबाद दी. जूनियर एनटीआर ने पोस्ट शेयर करके लिखा- ईद मुबारक, ये ईद आप सभी के जीवन में प्यार, खुशियां लेकर आए. अभिषेक बच्चन, सनी देओल, रेणुका शहाणे, जैसे स्टार्स ने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है.


एक्टर करणवीर बोहरा ने ईद पर कई फोटोज शेयर की. वो ब्लैक कलर के कुर्ता-पायजामा में नजर आए. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए ईद की मुबारकबाद दी. अर्जुन बिजलानी ने भी वीडियो शेयर कर फैंस को ईद की मुबारकबाद दी.


ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande को पैसों से है प्यार? पति विक्की जैन बोले- आधा झगड़ा ही इसी वजह से है...