सुपरस्टार सलमान खान का गेम शो इन दिनों टीआरपी की रेस में दम तोड़ रहा है. शो के निर्माता दस का दम को हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शो का ज्यादा मजेदार बनाने के लिए आए दिन इस शो में स्पेशल गेस्ट्स की एंट्री होती रहती हैं. ये स्पेशल गेस्ट ज्यादातर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान खान के शो पर आते हैं. इस बार स्पेशल गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर अपनी आने वाली फिल्म फन्ने खान के प्रमोशन के लिए आए थे.

जब अनिल कपूर ने अपनी इस फिल्म की कास्ट से सलमान को रू-ब-रू कराया, इस फिल्म की कास्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन का भी नाम था. जिससे सलमान खान एक दफा बेइंतहा मोहब्बत किया करते थे. जब अनिल कपूर ने 'ऐश्वर्या राय बच्चन' कहा तो सलमान खान मुस्कुराते हुए रह गए. क्या हुआ इस शो में देखें सास बहू और साजिश के इस हॉट न्यूज़ में...