नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि कपिल शर्मा ने अपनी फिल्म की शूटिंग के चलते तबियत खराब होने का बहाना बनाया. ये तब हुआ जब 7 जुलाई को शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अपनी आने वाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. कपिल के वहां नहीं होने के चलते इन दोनों सितारों को बिना शूटिंग के ही वापस जाना पड़ गया था.

हालांकि अब कपिल शर्मा खुद सामने आए हैं और उन्होंने ऐसी खबरों को अफवाह बताया है. अब खुद कपिल शर्मा ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद कहा है कि उनकी तबियत ठीक नहीं थी.  डिस्चार्ज होने के बाद कपिल शर्मा ने अपने फैंस के साथ फेसबुक पर लाइव चैट भी किया है.

 

कपिल शर्मा से जब फेसबुक लाइव के दौरान पूछा गया कि क्या आपने अपनी फिल्म के शाहरुख का प्रमोशन शूट कैंसिल कर दिया? तो कपिल शर्मा ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'फिल्म और शो दोनों ही मेरे हैं, एक जगह मेरा पैसा लगा है और दूसरी जगह से मुझे पैसा मिलता है. आप की बताओ जहां से पैसा मिलता है वह जगह इंसान कैसे छोड़ सकता है.' कपिल शर्मा हुए हॉस्पिटलाइज, बिना शूटिंग किए कपिल के शो के सेट से घर लौटे शाहरुख खान कपिल ने बताया, 'फिल्म और शो के वजह से में तनाव में आ गया था और इस दौरान अपनी सेहत का ख़याल नहीं रख पाया. अब मुझे मालूम चल गया है कि सेहत कितनी जरूरी होती है इसलिए मैं इसका आगे से पूरा ख़याल रखूंगा. अब तक इसे सीरियसली नहीं लेता था.' साथ ही कपिल ने अपने फैंस का प्यार देने के लिए शुक्रिया भी कहा है.