नई दिल्ली: अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने हाल ही में अपनी एक बैकलेस तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और एकता कपूर की फिल्म 'लिप्स्टिक अंडर माई बुर्का' के कैम्पेन को सपोर्ट किया. यह तस्वीर कुछ देर बाद ही काम्या के इंस्टाग्राम से हटा ली गई थी. काम्या ने बताया है कि वह तस्वीर उन्होंने हटाई नहीं बल्कि ऐसा उनका अकाउंट हैक होने की वजह से हुआ. इस बैकलेस तस्वीर में काम्या ने मिडिल फिंगर से लिपस्टिक पकड़ रखी है.
काम्या ने अपने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर को भी शेयर किया है. इस तस्वीर में चैट कन्वर्सेशन फॉर्म में लिखा गया है, ''मैंने ब्रेव सिनेमा के लिए एक फिल्म को प्रमोट करने के लिए बैकलेस तस्वीर को शेयर किया और फिर शूट के लिए चली गई. दोपहर तीन बजे जब ऐप ओपन किया तो तस्वीर हटा दी गई थी.''
काम्या ने कहा, ''मैंने आज तक ऐसा कुछ पोस्ट नहीं किया है जिसमें मेरा विश्वास नहीं रहा और अगर एक बार मैंने कुछ पोस्ट कर दिया है तो उसे हटाया नहीं है.''
आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड के रवैये का शिकार हुई फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ 21 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म को पास न किए जाने से काफी विवाद खड़ा हो गया था. विवाद के कारण काफी दिनों से इस फिल्म के सपोर्ट में फिल्म और टेलिविजन प्रोड्यूर एकता कपूर ने एक कैम्पेन चलाया हुआ है जिसका नाम है ( #lipstick rebellion ).
काम्या पंजाबी #lipstickrebellion कैम्पेन को सपोर्ट करने के लिए हुईं बैकलैस
इसी कैम्पेन को कामयाब बनाने के लिए टीवी जगत से कई बड़ी हस्तियां अपने-अपने खास अंदाज में इस कैम्पेन को सपोर्ट कर रही हैं और लिपस्टिक के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर रही हैं. काम्या ने भी इसी कैम्पेन को सपोर्ट करने के लिए अपनी तस्वीर को शेयर किया था.