Rakhi Sawant Viral Video: राखी सांवत का नाम यूहीं ड्रामा क्वीन नहीं पड़ा है. शायद ही ऐसा कोई दिन गुजरा हो, जब राखी सावंत ने ड्रामा नहीं किया होगा. सोशल मीडिया पर आए दिन उनके वीडियोज खूब वायरल होते रहते हैं. फैंस भी उनके ड्रामे को देखना पसंद करते हैं. वहीं बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत ने एक बार फिर नया कारनाम किया है, जिसे लेकर वह एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं. 

राखी सावंत ने बोरे से ढका अपना चेहरासोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जहां राखी सावंत बोरा पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने खुद को एक बोरे से ढक रखा है. उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. यूजर्स लगातार राखी के इस गेटअप पर कमेंट कर रहे हैं. फैंस एक्ट्रेस के इस सैवेज लुक पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

लोगों ने जमकर लिए मजेकिसी एक यूजर ने लिखा कि 'ये ड्रामा सिर्फ राखी सावं ही कर सकती है.' तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि 'उर्फी जावेद तुम किधर रह गई.' तो कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में राज कुंद्रा का भी नाम लिखा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कोई लिखता है कि उर्फी  की आत्मा इसमें घूम चुकी है. तो एक यूजर ने कमेंट में कहा कि 'ह्यूमर की उम्मीद हम आपसे ही कर सकते हैं.' 

एक्स हसबैंड को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं राखीवहीं बीते कुछ दिनों से राखी सावंत अपने एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी के साथ विवाद को लेकर जमकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. वहीं उन्हें इन दिनों कई बार इस्लामिक लुक में नजर देखा जा चुका है. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: छोटा राजन के कॉल ने बना दिया था टॉप क्राइम रिपोर्टर से अपराधी, 6 साल जेल में रहीं, अब Salman Khan के शो में होगी एंट्री, जानें कौन हैं वो