Bigg Boss 17: सलमान खान का शो बिग बॉस 17 टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं. इस शो में 105 दिनों के लिए बंद रहने के लिए कई सेलेब्स एंट्री करेंगे. अब इस सीजन में कौन-कौन से सेलेब्स जाने वाले हैं उनके धीरे-धीरे चेहरे सामने आ रहे हैं.
अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस 17 में आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बिग बॉस 17 के कई नए कन्फर्म कंटेस्टेंट के नाम सामने आ गए हैं. मेकर्स ने नए प्रोमो जारी किए हैं. कपल की ये खूबसूरत वीडियो सामने आई है. जिसमें अंकिता पति के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
बिग बॉस 17 के कई नए कन्फर्म कंटेस्टेंट के नाम सामने आ गए हैं. मेकर्स ने नए प्रोमो जारी किए हैं. इस प्रोमो में ईशा मालवीय ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा की भी वीडियो सामने आई है. एक्ट्रेस साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
उडारियां फेम एक्टर अभिषेक कुमार की भी वीडियो सामने आई है. अभिषेक गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो जारी करते हुए कलर्स ने लिखा- 'अपने स्टाइल से करें सबको चार्म, आ रहा है कोई शक्स, सेट करके रखना 9 बजे का अलार्म'
बिग बॉस 17 अब बस आने ही वाला है. यह शो 15 अक्टूबर 2023 को टीवी स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है. लोग यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि यह सीजन कैसा होगा. यह शो का 17वां सीजन होगा. कलर्स के इंस्टा हैंडल पर कई कंटेस्टेंट के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें हर कोई अपनी अदा से फैंस की उत्सुकता को बढ़ा रहा है.