Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) को हर एज ग्रुप के लोग खूब पसंद करते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए नए कंटेस्टेंट को इंट्रोड्यूस कराया. ऐसे में बैक-टू-बैक तीन सवालों का जवाब देकर लातुर की डॉ विद्या गाडे (Dr. Vidya Gade) सेलेक्ट हो गईं.


अमिताभ बच्चन ने उनका स्वागत किया और हॉट सीट पर बैठने की बात कही. एक छोटे से इंट्रोडक्शन के बाद बिग बी ने एक हजार के लिए पहला सवाल पूछा. 


1. आप इनमें से किसे गुडबॉय के रूप में कहेंगी?


(a) हॉय


(b)  हैल्लो  


(c) हॉऊ आर यू?


(d) सी यू लेटर


विद्या ने इस दौरान ऑप्शन डी चूज करके सवाल का ठीक जवाब दिया. ऐसे ही बिना किसी लाइफ लाइन के उन्होंने सेकेंड, थर्ड और फोर्थ सवाल का बिल्कुल ठीक जवाब दिया. 5वें सवाल के साथ वो पहले पड़ाव पर पहुंच गईं, जो 10 हजार के लिए था. 


ये भी पढ़ें:-  Entertainment News Live: फीका पड़ा 'विक्रम वेधा' का जादू, उड़िया सिंगर का स्टेज पर निधन


ये सवाल था - इनमें से किस जानवर का जूता यू-आकार की धातु प्लेट की तरह होता है जिसे सौभाग्य लाने वाला भी कहा जाता है?


(a) घोड़ा  (B) हिरन (c) बैल (d) हाथी


विद्या ने इस दौरान ऑप्शन ए चूज करके पहले पड़ाव को पार करते हुए 10 हजार रुपये जीत लिए. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उन्हें दूसरे फेज से इंट्रोड्यूस करवाया जो छठे सवाल के साथ शुरू हुआ. विद्या ने ऑप्शन सी चूज करते छठवें सवाल का भी सही जवाब दिया. उसके बाद बिग बी ने उन्हें 7वां सवाल 40 हजार रुपये के लिए   इंट्रोड्यूस कराया. लेकिन सातवें सवाल के दौरान विद्या ने अपने फर्स्ट लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. उन्होंनो ऑडियंस पोल चूज किया. ऑडियंस के जरिए डी ऑप्शन को सबसे ज्यादा वोट मिला जो विद्या के लिए ठीक साबित हुआ.


विद्या ने उसके बाद आठवें सवाल का जवाब असानी से दिया और वो पहुंच गईं नौवें सवाल पर जो एक लाख साठ हजार के लिए था. नौवें सवाल के लिए विद्या ने दूसरे लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और अपने फ्रेंड को वीडियो कॉल किया. विद्या के फ्रेंड ने कहा कि वो कंफ्यूज हैं ऑप्शन बी और डी के बीच. उसके बाद विद्या ने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जिसके बाद सही जवाब मिलना और मिस्टर बच्चन ने अगला सवाल पूछा. दशवां सवाल तीन लाख 20 हजार के लिए था. विद्या ने जल्दी से सही जवाब देकर दूसरा पड़ाव भी पार कर लिया. उसके बाद गेम को आगे बढ़ाते हुए विद्या ने 11वें सवाल का भी ठीक जवाब दिया. बिग बी ने विद्या से उसके बाद 12वां सवाल पूछा जिसमें वो कंफ्यूज हो गईं. इस दौरान विद्या ने याद करने की भी कोशिश की फिर क्वीट कर दिया.


12. आप किस ग्रह के बीच A और B रिंग को कैसिनी विभाजन के तौर पर पाएंगे ?


(a) जुपिटर ग्रेह (b) मरकरी ग्रह (c) नेप्टयून (d) सैटर्न




विद्या इस सवाल का जवाब देते हुए जुपिटर और सैटर्न में कंफ्यूज हो गईं. बिग बी ने उन्हें इस सवाल का जवाब देने के लिए कहा बिद्या ने जूपिटर बताया जो गलत था. मिस्टर बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया सैटर्न. विद्या को 6 लाख 40 हजार के संग ही घर वापस जाना पड़ा.


ये भी पढ़ें:- 14 साल की उम्र में सड़कों पर टूथपेस्ट बेचते थे साजिद खान, Bigg Boss 16 में स्ट्रगल के दिनों पर छलका दर्द