'दीया और बाती हम' फेम अभिनेता अनस राशिद हाल ही में एक बच्ची के पिता बन गए हैं. अनस ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. अनस ने एक वीडियो शेयर कर अपनी खुशी का इजहार किया है. बता दें अनस ने दो साल पहले हिना इकबाल से अरेंज मैरिज की थी, जो चंडीगढ़ की कॉर्पोरेट प्रोफेशनल थीं.


इतना ही नहीं अभिनेता ने अपनी बच्ची की तस्वीर का दीदार अपने फैंस को भी कराया. अपनी बच्ची का नाम आयत लिखते हुए अनस ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह बच्ची को घर ले आए हैं.





पिता बनने के बाद अभिनेता ने अपने चाहने वालों के बीच इस बात का खुलासा किया था. अनस ने सोशल मीडिया पर लिखा, "हम बहुत खुशकिस्मत हैं कल हमारे यहां एक बेटी का जन्म हुआ है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं. आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद." इस वीडियो को शेयर करने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया.





बता दें कि अनस ने टेलीविजन पर अपने करियर की शुरुआत लोकप्रिय शो 'कहीं तो होगा' से की थी. उसके बाद वो 'क्या कहना है निम्मो का' में नजर आए थे. लेकिन उन्हें असली पहचान 'धरती का वीर योद्धा-पृथ्वीराज चौहान' से मिली थी. अनस को सुपरहिट शो 'दीया और बाती हम' में दीपिका सिंह के साथ सोराज राठी के किरदार के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है. हालांकि अनस लंबे वक्त से टीवी से गायब हैं.