Divyanka Tripathi: टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ऐसी है जिनपर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है. साथ ही उन्होंने अपने सरल स्वभाव और दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. उन्हीं में से एक है टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी. टीवी शो 'बनूं मैं तेरी दुल्हन से' अपना करियर शुरू करने वाली दिव्यांका को इस शो से खूब फेम मिला. 


स्ट्रगल के दिनों में दिव्यांका त्रिपाठी ने ऐसे काटे दिन


दिव्यांका त्रिपाठी को इस शो के बाद ये हैं मोहब्बतें' में देखा गया. इस शो के जरिए एक्ट्रेस ने घर-घर में अपनी खास पहचान बना ली. अब एक्ट्रेस का नाम टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. लेकिन इस मुकाम पर पहुंचना दिव्यांका के लिए आसान काम नहीं रहा है. एक्ट्रेस ने भी अपने शुरुआती दिनों काफी परेशानियों का सामना किया है. 






एक इंटरव्यू में दिव्यांका त्रिपाठी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया था कि, 'उनके शुरुआती दिन काफी स्ट्रगल से भरे गुजरे थे. इतना ही नहीं वह उन दिनों में जितना भी कमाती थी उसके गोल्ड के सिक्के खरीद लेती थी ताकि उनको जरूरत के समय सिक्कों को बेचकर वह अपना गुजारा चला सके.' 


'हर एक इंसान के लिए इन्वेसटमेंट जरूरी'


स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हर एक इंसान के लिए इन्वेसटमेंट जरूरी होता है. मेरी लाइफ में भी एक ऐसा दौर आ चुका है. जब मैं रद्दी बेचकर अपने लिए पैसे जमा करती थी. तो हर किसी की लाइफ में मुश्किल दौर तो आता ही है. इसीलिए जब मेरी जिंदगी में मुश्किल समय आया तो मैंने भी डटकर सामना किया.'






बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी ने एक्टर विवेक दहिया से शादी की है. दोनों की मुलाकात 'ये हैं मोहब्बतें' के सेट पर हुई थी. इसके बाद दिव्यांका और विवेक को एक-दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने ही लाइफटाइम साथ रहने का फैसला किया. 


 


यह भी पढ़ें: अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने स्ट्रीट डॉग के साथ काटा केक, प्री बर्थडे सेलिब्रेशन के इस वीडियो को देख फैंस ने हारा दिल